Punjab News
पंजाब: गुरदासपुर में कोरोना की तीसरी लहर को खत्म करने के लिए घर-घर जाकर लगाई जा रही कोरोना रोधी वैक्सीन।
पंजाब। गुरदासपुर में कोरोना की तीसरी लहर को खत्म करने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसकी ताजा मिसाल यह देखने को मिली है कि जिले में अब तक 20 लाख 69 हजार 658 लोगों ने कोविड की डोज लगवा ली है। डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक की तरफ से अब बाकी बचे लोगों को अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द कोविड रोधी वैक्सीन की डोज लगवा लें।
वहीं गौरतलब है कि जैसे-जैसे कोरोना महामारी के केस जिले में बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही इस महामारी को रोकने के लिए सेहत विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस महामारी को रोकने के लिए अब सेहत विभाग के कर्मचारियों की ओर से घर-घर जाकर लोगों को कोरोना रोधी डोज लगाई जा रही है। इसके साथ ही लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। वैक्सीन लगाने में लोग लापरवाही न करें।
वहीं डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक अपनी पहली या निर्धारित समय के बाद दूसरी वैक्सीन नहीं लगाई वे वैक्सीन लगवा लें। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वैक्सीन लगाने में लापरवाही या देरी न की जाए ताकि 20 फरवरी को मतदान वाले दिन योगय मतदाताओं की 100 फीसद वोटिग हो सके। प्रत्येक विधानसभा हलके में कोविड विरोधी वैक्सीन लगाने के लिए सेहत विभाग द्वारा तेजी से मुहिम चलाई गई है।
वहीं खास करके जहां वैक्सीन कम लगी है वहीं अतिरिक्त टीमें लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। उधर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मनचंदा ने बताया कि लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में 20 लाख 59 हजार 658 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। उसमें 11 लाख 56 हजार 144 पहली डोज और आठ लाख 90 हजार 231 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। इसके अलावा 13 हजार 283 लोगों के प्रीकाशन डोज (बूस्टर) डोज भी लग चुकी है।