Headlines
Loading...
पंजाब: अवैध माइनिग रोकने सहित नंगल नगर कौंसिल में टेंडर घोटाले की करवाएंगे जांच।

पंजाब: अवैध माइनिग रोकने सहित नंगल नगर कौंसिल में टेंडर घोटाले की करवाएंगे जांच।


पंजाब। नंगल में शिरोमणि अकाली दल बादल तथा बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नितिन नंदा ने कहा कि चुनाव जीतने पर उनका मकसद बेरोजगारी को खत्म करके रोजगार के साधन पैदा करना है। यहां पर प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र तथा नंगल इलाके में शिक्षा में व्यापक सुधार लाने के लिए राज्य में सरकार बनते ही सीबीएसइ पाठ्यक्रम आधारित सरकारी स्कूल खोले जाएंगे। 

वहीं ताकि अभिभावक निजी स्कूलों की लूट से बच सकें। पंजाब में एक लाख रोजगार देने का वादा पूरा कर के साथ ही 10 लाख प्राइवेट नौकरियां दी जाएंगी। इसके अलावा अवैध माइनिग को रोकना तथा नंगल की पीएसीएल कंपनी के निजीकरण के संबंध में जांच करवा नंगल नगर कौंसिल में 80 करोड़ के टेंडरों में कथित बड़े पैमाने पर घपले की जांच करवाई जाएगी। 

वहीं उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि पीएसीएल के निजीकरण को लेकर सरकार व उसके नुमाइंदे श्वेत पत्र जारी करें। इस दौरान उनके साथ अकाली दल के नंगल शहरी सर्किल प्रधान गुरदीप सिंह बावा, महिला विग की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य बीबी तारा सैनी, यूथ अकाली दल पंजाब के संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह बब्बल, गुरविदर सिंह बावा, बवनदीप सिंह कोहली, बहुजन समाज पार्टी के जोगिदर सिंह, निर्मल सिंह, रिक्की नैणवां आदि मौजूद थे।