Headlines
Loading...
पंजाब: पठानकोट में यूथ वायस फाउंडेशन अध्यक्ष गुरप्रीत रिक्की ने कहा कि निजी अस्पतालों में उपचार व जांच और आइसीयू बैडों के रेट तय होने चाहिए।  .

पंजाब: पठानकोट में यूथ वायस फाउंडेशन अध्यक्ष गुरप्रीत रिक्की ने कहा कि निजी अस्पतालों में उपचार व जांच और आइसीयू बैडों के रेट तय होने चाहिए। .


पंजाब। पठानकोट में यूथ वायस फाउंडेशन द्वारा अध्यक्ष गुरप्रीत रिक्की और चेयरमैन संजीव डोगरा की अध्यक्षता में पीर बाबा चौक स्थित बैठक की गई। बैठक में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों के चलते प्राइवेट अस्पतालों की मनमर्जी रोकने को इलाज के रेट निर्धारित करने की सरकार से मांग रखी गई। 

वहीं फाउंडेशन सदस्यों ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में पीक में भी लोगों को लाखों रुपये खर्च कर अपना उपचार करवाना पड़ा था। कहा कि निजी अस्पतालों में उपचार, जांच और आइसीयू बेडों रेट तय होने चाहिएं। मरीज दवाएं कहीं से भी खरीदे, इसके लिए अस्पताल उसे बाध्य न करें।

वहीं यूथ वायस फाउंडेशन सदस्यों ने कहा कि बीते दिनों शहर के एक अस्पताल में ईसीएच का घोटाला सामने आया है। वहीं जिले में ईसीएच के पैनल वाले बाकी अस्पतालों की भी जांच करवाई जाएगी। जिले में प्राइवेट अस्पताल प्रबंधकों की मनमानी रोकने के लिए डीसी को भी मांग पत्र सौंपेंगे। चेयरमैन संजीव डोगरा और अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने कहा कि फांउडेशन का मुख्य मकसद यूथ को खेलों के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रखकर सरकार की स्कीमों के तहत रोजगार दिलवाना है। 

वहीं दूसरी तरफ़ मौके पर जनरल सेक्रेटरी गुलशन मंजोत्रा, वाइस प्रधान मोहित गतोरा, सेक्रेटरी मानव सिंह, वाइस प्राधन विजय डोगरा, सेक्रेटरी रखिल शर्मा, सेक्रेटरी अमित शर्मा विशाल वर्मा, मानिक, करन, अभी, ध्रुव मल्होत्रा, प्रिस, सौरभ, लवली, सार्थक, भीम सिंह मौजूद थे।