RAJSHTHAN NEWS
राजस्थान: जयपुर चित्तौड़गढ़ जिले से डेढ़ करोड़ का गांजा, अफीम और डोडाचूरा सहित तीन तस्कर हुए गिरफ्तार।
राजस्थान। क्राइम ब्रांच जयपुर और एनसीबी जोधपुर की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चित्तौड़गढ़ जिले से 280 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पचास लाख रुपए से अधिक बताई गई। इस मामले में तीन तस्कर हाथ लगे हैं। दूसरी ओर सीबीएन नीमच की टीम ने भी चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई करते हुए 1108 किलो डोडाचूरा तथा 650 ग्राम अफीम बरामद कर तीन वाहन जब्त किए हैं, जबकि तस्कर भाग निकले।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई जयपुर क्राइम ब्रांच और जोधपुर एनसीबी की संयुक्त टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के ओछड़ी टोल नाके के पासकी है। अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जब्त कंटेनर में प्लास्टिक के बड़े कट्टों में गांजा ले जाया जा रहा था। उस कंटेनर को एक्सकोर्ट कर रही एक कार को जब्त करने के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर सीबीएन नीमच मध्यप्रदेश की टीम ने चित्तौड़गढ़ के कनेरा घाटा के खेमपुरा गांव के किसान बालकिशन के घर छापा मारा। उसके डोडाचूरा और अफीम की तस्करी किए जाने की जानकारी मिली थी। नीमच की टीम जैसे ही कनेरा घाटा में तस्कर के घर पहुंची। वह भाग निकला।
वहीं दूसरी तरफ़ उस दौरान वहां उसके अन्य साथी तस्कर भी मौजूद थे। छापा मारने पहुंची टीम ने वहां से एक पिकअप गाड़ी में डोडाचूरा और अफीम बरामद की। गाड़ी की तलाशी में 53 बोरों में 1108 किलो डोडाचूरा और एक अन्य थैली में 650 ग्राम अफीम रखी हुई थी। पिकअप गाड़ी के पास ही दो अन्य गाड़ी स्कॉर्पियो और अल्टो कार भी थी, जिन्हें भी जब्त कर लिया। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्सी लाख से एक करोड़ रुपए के बीच बताई गई।