Headlines
Loading...
शामली : जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवक को उसके दोस्त ने मारी गोली

शामली : जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवक को उसके दोस्त ने मारी गोली

शामली । जिले में एक युवक को जन्मदिन की पार्टी में कहासुनी के बाद उसके दोस्त ने कथित तौर पर गोली मार दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक अंकुर को अस्पताल ले जाया गया।

पीड़ित के भाई की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी अंकित और उसके दोस्तों अक्षय और संदीप का शनिवार शाम जन्मदिन की पार्टी के दौरान किसी मामूली बात पर अंकुर के साथ झगड़ा हो गया था।

उन्होंने बताया कि कहासुनी के बीच अंकित ने अंकुर पर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि अंकित और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वे फिलहाल फरार हैं।