Headlines
Loading...
लखीमपुर खीरी हिंसा मामलाः SIT ने दायर की 5000 पन्नों की चार्जशीट, 14 के नाम शामिल

लखीमपुर खीरी हिंसा मामलाः SIT ने दायर की 5000 पन्नों की चार्जशीट, 14 के नाम शामिल

लखनऊ. लखीमपुर खीरी के तिकुनियां इलाके में कथित तौर पर किसानों को गाड़ियों से कुचल कर हत्या करने के मामले में यूपी पुलिस की एसआईटी टीम ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.

इस मामले में एसआईटी ने 5000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. इस चार्जशीट को कोर्ट में पेश कर दिया गया है. इस मामले में धारा 201 के तहत वीरेंद्र शुक्ल का नाम बढ़ाया गया है.


वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने इस मामले में बताया कि इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों के खिलाफ 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है. इस मामले में साक्ष्य मिटाने के आरोप में वीरेंद्र शुक्ल का नाम भी शामिल किया गया है.


जानकारी अनुसार, एसआईटी इस मामले में जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करने में लगी है. क्योंकि उसे दाखिल करने की 90 दिन की अवधि खत्म होने वाली है. यदि समय पर एसआईटी ने ऐसा नहीं किया तो आरोपियों को जमानत के लिए कानून मदद आसानी से मिल जाएगी.

बता दें कि 3 अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनियां इलाके में किसान यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का विरोध कर रहे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के काफिले पर किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें मारने का आरोप लगा. इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई, जिसमें 4 किसान शामिल थे. इस घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा का नाम भी सामने आया. जिसके बाद काफी विरोध के बाद आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी कर ली गई. हालांकि विपक्ष इसके बाद से लगातार अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहा है.