Headlines
Loading...
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की घंटी बजाएंगी दक्षिण अफ्रीका टीम की मीडिया मैनेजर सोकनिले

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की घंटी बजाएंगी दक्षिण अफ्रीका टीम की मीडिया मैनेजर सोकनिले

जोहानिसबर्ग । क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के समावेश की पहल को प्रोत्साहित करने के लिए पुरुष क्रिकेट टीम मीडिया मैनेजर सिपोकाजी सोकानिले सोमवार को यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले वांडरर्स मैदान की घंटी बजायेंगी।

ईस्टर्न केप में जन्मी सोकानिले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने लॉर्ड्स, साउथम्प्टन, ट्रेंटब्रिज, समरसेट और मैनचेस्टर में पुरुष विश्व कप के मैचों के लिए मीडिया मैनेजर के रूप में भी नियुक्त किया था।

सीएसए से जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस पद पर रहते हुए किसी भी दिन को हल्के में नहीं लेती और जब मैं कहती हूं कि तीन जनवरी 2022 की सुबह उस घंटी को बजाना, मेरी यात्रा में एक और वास्तविक क्षण होगा तो यह एक अतिश्योक्ति नहीं होगी।’’

उन्होंने कहा कि वह जिस खेल से प्यार करती है उसकी सेवा का मौका देने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की शुक्रगुजार है।