
UP news
लखनऊ में रविवार को लगेंगे विशेष टीकाकरण कैंप, डीएम ने दिए यह निर्देश
लखनऊ: राजधानी में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए रविवार को विशेष कैंप लगाए जाएंगे. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जनपदवासियों से इसको लेकर अपील की है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने अपील करते हुए कहा है कि जिन लोगो ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है, कल यानी रविवार को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं. बच्चों को और खुद को कोरोना का टीका लगवाकर सुरक्षित करें.
इसके पहले डीएम ने शहर के अलग-अलग स्कूलों में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया. वह अचानक कैथ्रेडल स्कूल, सेंट फ्रांसिस कॉलेज, ला मार्टिनियर कॉलेज समेत दूसरे कॉलेजों में चल रहे टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे. जहां जिलाधिकारी ने टीकाकरण कराने आए बच्चों से बातचीत भी की और उनका उत्साहवर्धन भी किया. बच्चों ने बताया कि उनको टीकाकरण कराने में कोई समस्या नहीं हुई. उन्होंने बताया कि शनिवार को जनपद में लगभग 216 केंद्रो और 141 स्कूलों सहित कुल 357 केंद्रो पर टीकाकरण कराया जा रहा है.
बता दें, राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. जिसे लेकर जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक बेहद संवेदनशील है. जिला अधिकारी की ओर से निर्देश जारी कर नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाए जाने की घोषणा कर दी गई है. इसके अलावा मास्क के बिना घूमने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वह बिना मास्क के किसी को सामान ना दें. इसके अलावा स्विमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम पर रोक लगा दी गई है.