Headlines
Loading...
अमेरिका के एक व्यक्ति में सूअर के हार्ट का ट्रांसप्लांट , जानें पूरी कहानी

अमेरिका के एक व्यक्ति में सूअर के हार्ट का ट्रांसप्लांट , जानें पूरी कहानी



अनोखी दास्तान । दुनिया में पहली बार एक अमेरिकी व्यक्ति में अनुवांशिक रूप से परिवर्तित सूअर का हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है.57 साल के डेविड बेनेट के डॉक्टरों ने बताया है कि बाल्टिमोर में सात घंटे तक चली प्रायोगिक प्रक्रिया के तीन दिन बाद 57 वर्षीय डेविड बेनेट स्वस्थ हो रहे हैं.
यह ट्रांसप्लांट बेनेट की ज़िंदगी बचाने की आख़िरी उम्मीद थी. हालांकि यह अभी तक साफ़ नहीं है कि उनके लंबे समय तक जीवित रहने की कितनी संभावना है.

सर्जरी से पहले बेनेट ने दिन में कहा था कि 'यह ट्रांसप्लांट जियो या मरो जैसा है.' उन्होंने कहा था, "मैं जानता हूँ कि यह अंधेरे में तीर चलाने जैसा है लेकिन यही मेरा आख़िरी मौक़ा है." बेनेट की अगर यह सर्जरी नहीं होती तो वह ज़िंदा नहीं रहते. इसी आधार पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेरीलैंड मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों को अमेरिका के स्वास्थ्य विनियामक ने इस प्रक्रिया के लिए विशेष छूट दी थी.