UP news
यूपी: गाज़ीपुर में एक साल बाद भी लगभग चार लाख लोग टीकाकरण से अब भी वंचित।
गोरखपुर। कोविड टीकाकरण के एक साल 15 जनवरी काे पूरे हो गए। 16 जनवरी 2021 को जिले में कोविड टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। 35.50 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन एक साल पूरे होने पर भी अभी लगभग चार लाख लोग टीकाकरण से वंचित रह गए हैं।
वहीं अब तक 31.61 लाख लोगों को ही टीका पहली डोज लगाया जा सका है। स्वास्थ्य विभाग 25 जनवरी तक सभी को पहली डोज लगा देने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। अब देखना यह है कि बाकी बचे चार लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग पूरा कर पाता है कि नहीं। शुरुआत में वैक्सीन की कमी के चलते बहुत ही कम संख्या में बूथ संचालित किए जा रहे थे। बूथों पर लंबी लाइन लग रही थी। मारामारी की स्थिति थी। लगभग पांच माह से विभाग को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल रही है। बूथों की संख्या बढ़ाकर तीन सौ से अधिक कर दी गई लेकिन एक माह पहले तक बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंचते रहे।
वहीं तीन लाख से अधिक लोग ऐसे हैं जिनका दूसरी डोज लगवाने का समय पूरा हो चुका है लेकिन उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। ऐसे लोगों को फोन कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे लोगों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
वहीं सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए गांव-गांव अभियान चलाया जा रहा है। इंटरमीडिएट स्कूलों में कैंप लगाकर किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। गांवों में हमारी टीमें जाकर घर-घर टीका लगा रही हैं। कोशिश की जा रही है कि 25 जनवरी तक लक्ष्य पूरा कर लिया जाए।