Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली सकलडीहा में एसीएमओ ने कहा कि बुर्जुगों को लगेगा बुस्टर डोज।

यूपी: चंदौली सकलडीहा में एसीएमओ ने कहा कि बुर्जुगों को लगेगा बुस्टर डोज।

               Shubham Kumar Gupta Reporter

चंदौली। सकलडीहा में कोरोना महामारी के बढ़ते ग्राफ को लेकर स्वास्थ्य महकमा युद्ध स्तर टीकाकरण कार्य में जुटा हुआ है। गुरुवार को सीएमओ युगल किशोर राय के निर्देश पर एडीशनल सीएमओ डा. आरबी शरण और डा. संजय सिंह सीएचसी पहुंचकर टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान डोर टू डोर सर्वे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बुस्टर डोज लगवाने का निर्देश दिया।

वहीं सकलडीहा विकास खंड में कुल 3 लाख 14 हजार 68 से अधिक की आबादी है। जहां पर 18 प्लस के 1 लाख 91 हजार 986 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रथम डोज 1 लाख 95 हजार 323 लोगों को लक्ष्य से अधिक लोगों को लगाया जा चुका है। द्वितीय डोज एक लाख 35 हजार 296 लोगों को लगाया गया है। 15 से 17 वर्ष के 18 हजार 188 के सापेक्ष 11 हजार 18 लोगों को टीका लगाया गया है। 

वहीं शेष द्वितीय डोज लगाने के लिये होम सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में टीकाकरण कार्य की समीक्षा किया गया। जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पल्स नापने व आक्सीमीटर और थर्मल स्कैनिग मशीन न होने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर एडीशनल सीएमओ ने शीध्र व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया।

वहीं दूसरी तरफ़ इसके साथ ही सीएचसी अंतर्गत पाए जाने वाले पाजिटिव लोगों को घर पर दवा मुहैया कराने और आसपास एंटीजन की जांच कराने व 60 वर्ष से अधिक लोगों को बुस्टर डोज लगाने का निर्देश दिया। टीकाकरण कार्य बेहतर होने पर सीएचसी अधीक्षक की प्रंशसा किया। इस मौके पर एडीशनल सीएमओ डा. संजय सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव, शाहिद आलम अंसारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।