UP news
यूपी: सिद्धार्थनगर में प्रशासन ने किया ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन।
सिद्धार्थनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन स्थित एनआइसी में ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन किया गया। सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। द्वितीय रैंडमाइजेशन में रिजर्व ईवीएम व वीवीपैट को अलग किया जाएगा। 2859 बैलेट यूनिट व इतनी ही संख्या में कंट्रोल यूनिट व 3144 वीवीपैट को अलग किया गया है।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए ईवीएम मशीन का प्रयोग होगा। मतदान के लिए तीन डिवाइस (उपकरण) को मिलाकर एक यूनिट तैयार होती है। बीयू (बैलेट यूनिट), सीयू (कंट्रोल यूनिट) व वीवीपैट के सहयोग से मतदान किया जाएगा। सभी मशीन की जांच कर ली गई है। यह पूर्ण रूप से काम कर रही हैं।
वहीं पहले चरण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले मशीन को एकत्र किया गया है। द्वितीय चरण में रिजर्व ईवीएम को अलग किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, अधिशासी अभियंता आइसीडी आरके सिंह आदि मौजूद रहे।