Headlines
Loading...
यूपी: उन्नाव तौरा में नहर किनारे जंगल में मुठभेड़ के बाद तीन गोकश कारतूस समेत कई हथियार संग को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

यूपी: उन्नाव तौरा में नहर किनारे जंगल में मुठभेड़ के बाद तीन गोकश कारतूस समेत कई हथियार संग को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।


उन्नाव। बुधवार रात कोतवाली पुलिस व स्वाट ने गांव तौरा में नहर किनारे जंगल में दबिश देकर मुठभेड़ बाद तीन गोकशों को तमंचा समेत गिरफ्तार किया। मौके से 22 बैल, दो वाहन व पशु वध का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने चार तस्करों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तीन को जेल भेजा है। वहीं, एक पशु तस्कर भागने में सफल रहा। 

 वहीं सीओ पुरवा पंकज सिंह ने बताया कि बुधवार देररात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली में तैनात एसएसआई जेपी यादव, एसआई भीम शंकर, स्वाट टीम प्रभारी गौरव कुमार, सिपाही अब्दुल जब्बार, शमीम खान, अमर सिंह, सुनील सिंह, राधेश्याम, हरिओम आदि ने क्षेत्र के गांव तौरा में नहर किनारे जंगलों में दबिश दी। जहां पशु तस्करों को घेरा गया। 

वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस ने जब उनसे आत्मसमर्पण की बात कही तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस के भी जवाबी फायरिंग कर तीन को दबोच लिया। जबकि, एक भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से 22 बैल, एक ट्रक, एक कार, कुल्हाड़ी, चाकू, रस्सी आदि बरामद किया। पकड़े जाने वालों में गांव बक्सीमोड़ा थाना करैली प्रयागराज निवासी मशरूर पुत्र महबूब, रतनपुर थाना अकबरपुर अंबेडकर नगर निवासी सरफुद्दीन पुत्र मोहम्मत अनवर व मुहल्ला थाना दरगाह शरीफ जिला बहराइच निवासी अफरोज पुत्र मुन्ना खान शामिल है। 

वहीं दूसरी तरफ़ उनके पास से दो तमंचा, दो खोखा व दो कारतूस भी बरामद किए। जबकि, लोरपुर मरैला मिल चौराहा थाना अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर निवासी बरकत पुत्र गुलजारी भाग गया। बताया कि पकड़े गए पशु तस्कर शातिर अपराधी हैं। उन पर जानलेवा हमले, आर्म्स एक्ट व धोखाधड़ी के मुकदमा दर्ज हैं। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जबकि, बरामद बैल को गोशाला भेजा गया है।