UP news
यूपी: वाराणसी नेशनल हाईवे पर चालक की हत्या कर ट्रक समेत काजू लूट में वांछित बदमाशों को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार।
वाराणसी। नेशनल हाईवे पर चालक की हत्या कर लाखों रुपये मूल्य का काजू लदा ट्रक लूटने के मामले में वांछित एक और बदमाश को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया। भदोही के दुर्गागंज थानांतर्गत छिनौरा निवासी वांछित बदमाश धर्मेंद्र बिंद उर्फ धोनी के पास से तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ।
वहीं उसके खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि धर्मेंद्र से पहले इस वारदात में दो और बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस मामले में एक और बदमाश की गिरफ्तारी शेष है।
वहीं दूसरी तरफ़ चोलापुर थाना क्षेत्र के कटारी निवासी ओमप्रकाश आंध्रप्रदेश से ट्रक पर काजू लादकर गोरखपुर के लिए निकला था। डाफी बाइपास पार करने के बाद लंका थाना क्षेत्र के नुआंव में ओमप्रकाश को उसका पुराना परिचित छिनौरा निवासी अमृतलाल यादव मिला। अमृत लाल के साथ उसके दोस्त पवन गौड़, राजेश बिंद उर्फ खेतई और धर्मेंद्र बिंद भी थे।
वहीं सभी ने छक कर शराब पी और ओमप्रकाश जब ट्रक में बैठा तो उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और ट्रक से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद चारों लोग ट्रक लूट कर भदोही की ओर भाग निकले। वारदात की सूचना पाकर भदोही की पुलिस भी सक्रिय हुई और अमृत लाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा राजेश बिंद को भी भदोही पुलिस ने ही गिरफ्तार किया।
वहीं डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि लंका इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय व क्राइम ब्रांच के दारोगा बृजेश कुमार मिश्रा की टीम वारदात में शामिल अन्य वांछितों की तलाश में लगी हुई थी। इस बीच सूचना मिली कि वांछित धर्मेंद्र बिंद मलहिया के पास अपने किसी परिचित से मुलाकात करने आया है तो टीम ने घेरेबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह अमृत लाल की बातों में आकर हत्या व लूट की वारदात में शामिल हुआ था। पुलिस को इस मामले में अन्य वांछित पवन की तलाश है।