
UP news
यूपी: वाराणसी में करोना संक्रमण के बीच अब आनलाइन क्लास में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाएंगा डाटा।
वाराणसी। कोरोना महामारी को प्रकोप को देखते सभी शैक्षणिक संस्थाएं 30 जनवरी तक बंद है। सभी स्कूल-कालेजों को आनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश है। वहीं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तमाम छात्र अब तक आनलाइन क्लास से नहीं जुड़ सके हैं। इसे देखते हुए विद्यापीठ प्रशासन सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को डेटा बैंक बना रहा है। इसमें विद्यार्थियों का नाम, विभाग का नाम, चयनित विषय, मोबाइल नंबर शामिल हैं।
वहीं छात्रों का दावा है कि कोविड के कारण भौतिक रूप क्लास संचालित करने पर रोक लगा दी गई है। वहीं आनलाइन क्लास भी सुचारू रूप से नहीं चल रहा है। इस संबंध में गत दिनों छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कुलसचिव से भी मिला था और उन्हें पत्रक सौंपा था। दूसरी ओर कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय का दावा है कि आनलाइन क्लास जारी है।
वहीं विभागाध्यक्षों के पास सभी विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर नहीं हैं। इसके कारण कुछ अध्यापक ऐसे छात्रों आनलाइन क्लास से जोड़ नहीं पा रहे हैं। इसे देखते हुए दाखिले के आवेदन से विद्यार्थियों का डाटा बैंक तैयार कराया जा रहा है। विद्यार्थियों का विवरण जल्द ही विभागाध्यक्षों को सौंप दिया जाएगा ताकि वह विद्यार्थियों को आनलाइन क्लास के ग्रुप में जोड़ सके।
वहीं वर्तमान काशी विद्यापीठ के विभिन्न विभागों में 40 से 50 फीसद छात्र ही आनलाइन क्लास से जुड़े हुए है । तमाम प्रयास के बावजूद विद्यार्थियों की उपस्थिति अब तक 60 फीसद नहीं हो सकी है। जबकि अध्यापकों को शतप्रतिशत विद्यार्थियों को जोड़ने का निर्देश है।
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि भौतिक रूप में पठन-पाठन फिलहाल शुरू होने की संभावना नहीं है। वही यूजीसी की गाइड लाइन के तहत अब 40 फीसद कोर्स आनलाइन कोर्स पूरा करने का निर्देश है। इस क्रम में विद्यापीठ अब आनलाइन क्लास को लेकर गंभीर है। पाठ्यसामग्री वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे है।