UP news
यूपी : डोर टू डोर कैंपेन को कैराना पहुंचे अमित शाह, गलियों में गूंजे जय श्री राम के नारे
लखनऊ. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी का डोर टू डोर प्रचार करने के लिए कैराना पहुंच गए है. अमित शाह ने उपि चुनाव का प्रचार प्रसार शुरू करने के लिए जब गलियों में निकले तो वहां पर जय श्री राम के नारों से गूंज उठे. इसके साथ ही लोगों ने अमित शाह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं चुनाव प्रचार को लेकर अमित शाह ने बीजेपी के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही अमित शाह ने लोगो को प्रचार के पर्चे भी बांटे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने तय कार्यक्रम से तकरीबन 1 घंटे लेट साढ़े तीन बजे कैराना पहुंचे. हेलीपैड से उतरने के बाद उन्होंने कार से कैराना कस्बे में प्रवेश किया और उसके बाद पैदल ही टीचर्स कॉलोनी में डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दिया. अमित शाह के कार से उतरते ही कैराना की गलियां जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.
चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने लोगों से हाथ मिलाते हुए कुशल क्षेम पूछा. लोगों ने भी गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया. कैंपेन के दौरान एक बच्चे को अमित शाह ने लड्डू भी खिलाया. साथ ही भाजपा प्रत्याशी के पार्टी प्रचार के पर्चे भी लोगों के बीच वितरित किए. इस दौरान लोगों ने भी जगह-जगह फूल भेंट कर अमित शाह का जोरदार स्वागत किया.