UP news
यूपी: वाराणसी में अब लड़कियों को मनचलों से बचाने में मदद करेगा एंटी डिवाइस फेश मास्क।
वाराणसी। अब फेस मास्क दो काम करेगा। एक तो कोरोना संक्रमण से बचाएगी। दूसरी ओर बेटियों को शोहदों से भी बचाने का कार्य करेगा। अशोका इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलाजी के अध्यापक श्याम चौरसिया ने एक ऐसा मास्क बनाया हैं जो छूते ही पुलिस हेल्पलाइन 112 पर स्वत: काल चला जाएगा।
वहीं श्याम चौरसिया के बताया कि मास्क में एक डिवाइस लगाया गया है जो ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाता है। जैसे ही कोर्ई महिला इस सेंसर को टच करेंगी पुलिस व उसके परिवार के सदस्यों को लोकेशन के साथ स्वत: काल चली जाएगी और बात सुनी जा सकती है। ऐसे में मदद के लिए तत्काल पुलिस पहुंच सकती है।
वहीं इस मास्क से बालिकाओं व महिलाओं में आत्मविश्वास बढऩा तय है। उन्होंने बताया कि उपकरण निकाल कर मास्क की धुलाई भी की जा सकती है। वहीं इसे बनाने में महज 850 रुपये की लागत आई है। श्याम चौरसिया ऐसे तमाम उपकरण का प्रयोग कर चुके हैं। हालांकि मार्केट में उनके बनाए उपकरण अब तक नहीं आया है।