Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में कोरोना की तीसरी लहर का पीक पर बीएचयू के प्रोफेसर ने किया संक्रमण पर दावा।

यूपी: वाराणसी में कोरोना की तीसरी लहर का पीक पर बीएचयू के प्रोफेसर ने किया संक्रमण पर दावा।

                          Vinit Jaiswal City Reporter

वाराणसी। कोरोना की तीसरी लहर कब थमेगी यह सवाल हर कोई कर रहा है। हालांकि इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है लेकिन इसका पीक क्या होगा इसे लेकर बीएचयू के प्रोफेसर ज्ञानेश्‍वर चौबे ने इस बाबत जरूर राहत देने वाली बात कही है। उनका कहना है कि यदि शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले 650 से कम आते है तो गुरुवार यानी 20 जनवरी को इस बार कोरोना की तीसरी लहर का वाराणसी जिले में पीक माना जाएगा। 

वहीं इस आशय के संदर्भ में प्रोफेसर ज्ञानेश्‍वर ने एक चार्ट भी प्रस्‍तुत किया है। इसके मुताबिक सात जनवरी से तेजी से बढ़ने वाला कोरोना संक्रमण 19 और 20 को लगभग एक समान स्थिति पर आने के बाद थमा हुआ है। यदि 21 जनवरी को भी वाराणसी में कोरोना संक्रमण के आंकड़े इसी के इर्द गिर्द बने रहे तो 20 जनवरी तीसरी लहर का पीक माना जाएगा। इसके बाद वाराणसी में कोरोना के मामले जल्द ही कम होना शुरू हो जाएंगे।

वहीं दूसरी लहर में कहर बरपाने के बाद कुछ महीनों तक कोरोना ने राहत दी। कोरोना के केस काफी कम हो गए यहां तक कि लोगों ने इसके बारे में बात करना भी बंद कर दिया था। लेकिन नम्बर माह से दुनिया में तीसरी लहर की शुरुआत हो गयी। दिसम्बर बीतते-बीतते बनारस में भी इसका असर दिखने लगा। संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ जो अभी तक कायम है। 

वहीं पिछले दस दिनों बात करें तो दस जनवरी को कोरोना के 285 संक्रमित मरीज मिले थे। 11 को 440 मरीज मिले और कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2069 हुई। अगले कुछ दिनों तक भी कोरोना की रफ्तार यही रही। 15 जनवरी को 520 संक्रमित मिले जिसके चलते संक्रमण रेट 10.67 तक पहुंच गया। 

वहीं 16 को 606 संक्रमित मिले, अगले दिन संख्या कुछ कम हुई 521 ही संक्रमित पाए गए और 18 जनवरी को 629 पाजिटिव मिले लेकिन संक्रमण दर 7.65 प्रतिशत पहुंचा। 19 को 629 संक्रमित मिले और संक्रमण दर 7.65 ही रहा। 20 जनवरी को 518 संक्रमित मरीज मिले। संक्रमण दर 7.09 प्रतिशत रहा।

वहीं कोरोना की पहली डोज़ लगाने में बनारस 100 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल कर चुका है। यह कहना है बनारस के डीएम कौशल राज शर्मा का। उनके मुताबिक कुछ दिवस पहले जनपद ने टीके की 50 लाख डोज़ लगाने की उपलब्धि हासिल की थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी के अनुसार बीते गुरुवार को कोरोना की पहली डोज़ का आंकड़ा 100 फीसदी पहुँच चुका है। 

वहीं जनपद में गुरुवार को 43,176 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही जिले में एक साल में 29,79,345 (100.3%) पहली डोज़ एवं 19,20,499 (64.6%) दूसरी डोज़ लग चुकी है। इस तरह से जिले में टीके की कुल 50,96,707 डोज़ लग चुकी हैं। एक साल में 26,71,064 पुरुषों व 24,12,542 महिलाओं को कोविड टीके की डोज़ लगाई गईं। अब वाराणसी जनपद कोरोना की पहली डोज़ से शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित हो चुका है।