UP news
यूपी: वाराणसी गंगा घाटों पर बजरंग दल ने विवादित पोस्टर लगाकर काशी में महौल बिगाड़ने की कोशिश।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक तरफ सीएम योगी कोरोना से लड़ने की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं और छात्रों को स्मार्ट फोन के साथ टैबलेट बांट रहे हैं। दूसरी तरफ हिन्दुवादी संगठनों ने गंगा घाटों पर विवादित पोस्टर चिपकाकर खलबली मचा दी है।
वहीं विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नाम से चिपकाए गए इन पोस्टरों में गैर हिन्दुओं को गंगा घाटों पर न आने की हिदायत दी गई है। उनका प्रवेश प्रतिबंधित करने की चेतावनी दी गई है। समाजवादी पार्टी ने इसे चुनाव से पहले माहौल को खराब करने की करतूत बताया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पोस्टरों को उखाड़ना भी शुरू कर दिया है।
वहीं वाराणसी मशहूर गंगा घाटों पंचगंगा, रामघाट, मणिकर्णिका घाट और दशाश्वमेध से लेकर अस्सी घाट तक विहिप और बजरंग दल के नेताओं ने इन पोस्टरों को लगाया है। इनमें साफ तौर पर लिखा गया है कि काशी के गंगा घाट पर गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। पोस्टर पर बड़े अक्षरों में प्रवेश प्रतिबंधित गैर हिन्दू लिखा है।
वहीं उसके नीचे लिखा है कि मां गंगा काशी के घाट व मंदिर सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति श्रद्धा व आस्था के प्रतीक हैं। जिनकी आस्था सनातन धर्म में हो उनका स्वागत है। अन्यथा यह क्षेत्र पिकनिक स्पॉट नहीं है। अंत में बड़े अक्षरों में यह भी लिखा है कि यह निवेदन नहीं चेतावनी है।