Headlines
Loading...
यूपी: मीरजापुर में मकर संक्रांति पर आस्थावानों ने गंगा में लगाई डुबकी।

यूपी: मीरजापुर में मकर संक्रांति पर आस्थावानों ने गंगा में लगाई डुबकी।


मीरजापुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आस्थावानों ने शुक्रवार को गंगा में डुबकी लगाई। भोर से दोपहर बाद तक स्नानार्थियों का गंगा घाटों पर तांता लगा रहा। स्नान के बाद भक्तों ने जल चढ़ाकर सूर्य की उपासना भी की। इसके बाद शिवालयों में जलाभिषेक कर और मत्था टेककर सुख-समद्धि की कामना की। 

वहीं नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने पुरोहित और भिक्षुओं को दान-दक्षिणा देकर पुण्य के भागी बने। स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा साफ-सफाई तो पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

वहीं दूसरी तरफ़ मकर संक्रांति पर नगर के बरियाघाट, सुंदरघाट, बाबाघाट, बदलीघाट, दाऊजी घाट, पक्काघाट, संकठाघाट, नारघाट सहित विध्याचल के गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए नर-नारियों व बच्चों का तांता लगा रहा। गंगा स्नान करने के उपरांत आस्थावानों ने भगवान सूर्य को गंगा जल व पुष्प चढ़ाकर पूजन-अर्चन कर घर-परिवार में खुशहाली की कामना की। स्नान करने के बाद बड़ों संग बच्चों ने गंगा घाट की सीढि़यों पर बैठे तीर्थ पुरोहितों से चंदन का तिलक लगवाया। 

वहीं पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाने के लिए भोर से दोपहर बाद तक स्नानार्थियों का रेला लगा रहा। मां गंगा की भक्ति में सभी तल्लीन दिखे। गंगा घाटों पर मेले जैसा माहौल रहा, वहीं गंगा घाटों की तरफ जाने वाले सड़क पटरियों पर लगी अस्थाई दुकानों पर पूजन-पाठ संबंधित वस्तुओं की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। 

वहीं दूसरी ओर मकर संक्रांति पर मंदिरों में देवी-देवताओं का तरह-तरह के पुष्पों से किया गया भव्य श्रृंगार का दर्शन करके श्रद्धालु निहाल हो उठे। घंटा-घड़ियाल, शंख, नगाड़ा और जयकारे से पूरा घाट परिसर गुंजायमान हो रहा था। - बच्चों व युवाओं ने जमकर उड़ाया पतंग

बता दें कि वहीं मकर संक्रांति पर्व पर युवाओं संग बच्चे पूरे दिन पतंगबाजी में मशगूल नजर आए। आसमान खुला होने के कारण बच्चों ने काफी देर तक पतंगबाजी का आनंद लिया। नगर के पक्की सरांय, तुलसी चौक, इमामबाड़ा, संगमोहाल, महुवरिया, मुकेरी बाजार सहित कई बाजारों के पतंग की दुकानों पर मंझा व पतंग खरीदने को बच्चों का तांता लगा रहा।