Headlines
Loading...
यूपी: मुरादाबाद में कोरोना के ख‍िलाफ आपातकालीन सेवाओं की स्थिति में लड़ने का स्वास्थ विभाग द्वारा बेहतर इंतजाम।

यूपी: मुरादाबाद में कोरोना के ख‍िलाफ आपातकालीन सेवाओं की स्थिति में लड़ने का स्वास्थ विभाग द्वारा बेहतर इंतजाम।


मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शनिवार दोपहर तक जिले में 716 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इसके तहत आक्सीजन प्लांट, सेंट्रल आक्सीजन लाइन, 531 बेड की व्यवस्था पूरी की जा चुकी है। अभी तक सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीज को भर्ती नहीं किया गया है।

वहीं गंभीर मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई है। इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बस सावधानी बरतने के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना है। भले ही सरकारी व्यवस्थाएं पूरी हों। लेकिन, हमें खुद जागरूक होने के साथ ही अपनी व अपने स्वजन की सुरक्षा करनी है। इसलिए किसी तरह की लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है।


1. आपात कालीन के लिए व्यवस्था 531 बेड। 

2. 231 आक्सीजन बेड। 

3. 300 ब‍िना आक्सीजन बेड।

4. 224 आक्सीजन कंसंट्रेटर। 

5. 14 वेंटीलेटर। 

6. 28 बाइपैप। 

7. 10 चेस्ट फिजिशियन। 

8. 10 एनेस्थेटिस्ट। 


1. 1000 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन जिला पुरुष अस्पताल। 

2. 500 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन जिला महिला अस्पताल। 

3. 350 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन शरीफनगर अस्पताल। 

4. 350 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन प्लांट मूंढापांडे।

5. 350 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन प्लांट ठाकुरद्वारा। 

6. 350 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन प्लांट कुंदरकी। 

बता दें कि वहीं डा. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डाक्टरों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। इसके साथ ही दवाओं की उपलब्धता भी पूरी है। आक्सीजन की भी कोई किल्लत नहीं है।