Headlines
Loading...
यूपी: भदोही के भाजपा विधायक झूठे इस्तीफा पत्र वायरल होने पर रविंद्र नाथ त्रिपाठ ने उसको किया खंडन। l

यूपी: भदोही के भाजपा विधायक झूठे इस्तीफा पत्र वायरल होने पर रविंद्र नाथ त्रिपाठ ने उसको किया खंडन। l


उत्तर प्रदेश। भदोही जिले के भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के इस्तीफे का पत्र मंगलवार की देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई। पत्र वायरल होने की जानकारी पाकर बुधवार को विधायक ने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए उनके खून का एक-एक कतरा समर्पित है। उनके लैटरपैड का दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने जांच के लिए कोतवाली में तहरीर दी।

वहीं उन्‍होंने टवीट किया, जिसमें लिखा विपक्षी पार्टियों या कुछ दलाल किस्म के लोगों द्वारा हमारे लेटर पैड को स्कैन करके उस पर कूट रचित तरीके से गलत अफवाह फैला रहे हैं जिसका मैं खंडन करता हूं।

वहीं सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित आधा दर्जन विधायकों के इस्तीफा देने से मंगलवार को पूरे दिन प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी रही और देर रात रविंद्रनाथ त्रिपाठी के लेटरपैड से इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे जिले की राजनीतिक गलियारें में सरगर्मी बढ़ गई।