UP news
यूपी : ब्रजेश पाठक ने कहा- डिंपल भाभी अखिलेश यादव को लगवाएं कोविड वैक्सीन, नियमों का कर रहे हैं उल्लंघन
लखनऊ : कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को एक बार फिर से आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. साथ ही उनका कहना था कि मैं डिंपल भाभी से अपील करता हूं कि वो अखिलेश यादव को कोविड वैक्सीन लगवाएं, ताकि वह कोविड को ना फैलाएं.
दरअसल, रविवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- कोरोना की वैक्सीन जो भारत में लगनी शुरू हुई है, उसका एक साल आज पूरा हुआ है. कोरोना महामारी से निपटने के कई रिकॉर्ड कायम हुए हैं. उन्होंने कहा- इसका बचाव ही बेहतर इलाज है. हमारी सरकार ने कोरोना महामारी से बचाया भी और बेहतर काम किया. दो-दो वैक्सीन एक साथ भारत में लगनी शुरू हुई है.
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- पीएम मोदी ने वैक्सीन बनाने में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई है. पूरे भारतवर्ष की चिंता करते हुए पीएम मोदी ने खुद प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया था और खुद वैज्ञानिकों से बात की थी. अब तक देश के 157 करोड़ को वैक्सीन लग चुकी हैं. पिछले वर्ष 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हुई. देश में 66 करोड़ महिलाओं को लगी. गांवों में 99 करोड़ को वैक्सीन लगी. 67 लाख ऐसे लोगों को वैक्सीन लगी जिनका पहचान पत्र नहीं था. आदिवासी जिलों में 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा है.
उन्होंने कहा- दस दिनों के अंदर 4 करोड़ बच्चों को डोज लगाई जा चुकी है. टीकाकरण अभियान में यूपी ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. 22 करोड़ 91 लाख को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. नियमित रूप से सीएम योगी कोविड की समीक्षा करते हैं. प्रदेश के 10 लाख हेल्थ वर्कर को डोज दी जा चुकी है.
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष ने खास कर अखिलेश यादव ने कोविड वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताया. जबकि उनके पिता और पत्नी ने वैक्सीन लगवा ली है. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया कोविड नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. अभी उनके कार्यालय में देख सकते हैं. उन्होंने कहा- डिंपल भाभी से अनुरोध करूंगा कि वो अखिलेश जी को वैक्सीन लगवाएं, जिससे वह कोविड को ना फैलाएं.