UP news
वाराणसी : रेलवे के टिकट सॉफ्टवेयर से सेंध लगाने वाले दलाल सीआईबी के चढ़े हत्थे
वाराणसी। एनई रेलवे वाराणसी मंडल की सीआईबी ने रेल टिकट की कालाबाजारी में अवैध एजेंट को आजमगढ़ रौनापार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान मौके से वोल्टास नामक एक अवैध सॉफ्टवेयर भी बरामद हुआ है। जिसे लैपटॉप और प्रिंटर के साथ जब्त कर लिया गया।
वहीं एनई रेलवे वाराणसी मंडल में आरपीएफ के सीआईबी विंग प्रभारी अभय कुमार राय ने बताया कि आजमगढ़ में टिकटों के कालाबाजारी की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। सटीक सूचना पर टीम ने रौनापार स्थित सुरैना क्षेत्र में प्रतीक कंप्यूटर नामक दुकान पर दबिश दी। सोहराभार क्षेत्र निवासी संचालक नवरतन वर्मा से कड़ी पूछताछ में सारा भेद खुल गया।
वहीं मौक़े से 30 व्यक्तिगत आईडी और 40 ई रेल टिकट भी बरामद हुए हैं। वहीं, लैपटॉप में अपलोड अवैध सॉफ्टवेयर वोल्टास भी मिला। पूछताछ में संचालक ने बताया कि इसके पहले एनजीईटी नामक सॉफ्टवेयर से भी तत्काल टिकट बुक करता था। कंफर्म टिकट की एवज में यात्रियों से चार सौ से पांच सो रूपए अतिरिकत वसूले जाते है। रेलवे एक्ट की धाराओं में चालान कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
वहीं दूसरी तरफ़ कर्रवाई करने वाली टीम में एएसआई गुलाम वारिस सिद्धकी, आजमगढ़ के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र मीना इत्यादि शामिल थे। काशी स्टेशन पर शुक्रवार को तड़के सुबह आरपीएफ की तत्परता से एक बुजुर्ग महिला तीर्थ यात्री की जान बच गई। महानगरी एक्सप्रेस के नीचे गिरकर जख्मी बुजुर्ग महिला मुक्ता बाई (80) को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं दूसरी तरफ़ नासिक (महाराष्ट्र) के कुसुर क्षैत्र स्थित एवला की रहने वाली मुक्ता बाई तीर्थ यात्रियों के दल के साथ गाड़ी संख्या- 22177 महानगरी एक्सप्रेस से काशी स्टेशन पहुंची थी। प्लेटफार्म नंबर दो पर बोगी से उतरने के दौरान ट्रेन चल पड़ी। और पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर वह ट्रेन के नीचे चली गई। चिखपुकर सुनकर दौड़े आरपीएफ के जवानों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। बुजुर्ग महिला को 108 एंबुलेंस की सहायता से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।