UP news
यूपी: बागपत में महिला के बालों में थूकने पर जावेद हबीब के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा।
बागपत। रोटी बनाते समय थूकने के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन अब बालों में थूकने की एक घटना वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। मामला चर्चित हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब से जुड़ा है। वायरल वीडियो में एक महिला के बालों में थूकने के बाद जावेद उसके लाभ भी बताते दिख रहे हैं।
वहीं बड़ौत निवासी पीडि़त महिला पूजा गुप्ता ने बाद में इसका विरोध किया लेकिन उनकी एक न सुनी गई। गुरुवार रात पूजा की तहरीर पर मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूजा ने इसे महिला सम्मान से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है।
वहीं उधर जावेद हबीब ने बीते गुरुवार देर रात माफी मांगी है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहे गए शब्दों के लिए तो खेद जताया लेकिन महिला के बालों पर थूकने को लेकर चुप्पी साधे रहे। वहीं वायरल वीडियो में जावेद हबीब जिस महिला के बालों में थूक रहे हैं, वो बागपत जिला अंतर्गत बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता हैं जो वंशिका ब्यूटी पार्लर की संचालिका हैं।
वहीं जब पूजा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो लोग उन्हें आमंत्रित करने आए थे। उनके बुलाने पर वो अपने पति संजीव गुप्ता के साथ तीन जनवरी को मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किंग विला होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचीं। एक साबुन निर्माता कंपनी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में उन्हें स्टेज पर बुलाया गया। वहां जावेद हबीब ने उनके बालों में थूककर उनका अपमान किया।
वहीं इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पार्लर में पानी न हो तो थूक से काम चला सकते हैं। पूजा ने मौके पर ही प्रायोजक से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वापस लौटकर पूजा ने बड़ौत थाने में शिकायत करनी चाही तो पुलिस ने घटना मुजफ्फरनगर की बताकर उन्हें लौटा दिया। पूजा ने बताया कि उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की है। यह महिला सम्मान की लड़ाई है।
वहीं दूसरी ओर गुरुवार शाम मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना अंतर्गत बेगराजपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सर्वेश कुमार एक कांस्टेबल के साथ बड़ौत पहुंचे और पूजा गुप्ता से लिखित तहरीर ली। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रात में मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ 355 (अनादर करना), 504 (शांतिभंग की नीयत से जान बूझकर बेइज्जत करना), महामारी अधिनियम और 56 (आपदा प्रबंधन अधिनियम) संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि वहीं उधर, पूजा गुप्ता ने बताया कि इस मामले को रफा-दफा करने के लिए उनके पास दिल्ली से एक फोन भी आया था, उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया। दूसरी ओर घटना के विरोध में मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना ने जावेद हबीब का पुतला फूंका। क्रांति सेना ने भी जावेद हबीब समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
वहीं दूसरी तरफ़ वायरल वीडियो में जावेद हबीब कह रहे हैं कि बाल गंदे हैं। बाल गंदे क्यों हैं क्योंकि शैंपू नहीं किया है। पानी की कमी हो तो, कहते हुए जावेद महिला के बालों में थूकते हैं। फिर जावेद कहते हैं कि इस थूक में जान है। इसके अलावा पीडि़त महिला पूजा का भी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पूजा जावेद हबीब से बाल कटवाने की जगह नुक्कड़ पर किसी से भी बाल कटवाने की बात कह रही हैं।
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा है। इधर, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी ने भी वायरल वीडियो देखने के बाद इस मामले को संज्ञान में लिया गया।