Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली जिले के सैयदराजा ग्राम में खाद्यान्न की कालाबाजारी में कोटेदार के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा। .

यूपी: चंदौली जिले के सैयदराजा ग्राम में खाद्यान्न की कालाबाजारी में कोटेदार के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा। .

                Shubham Kumar Gupta Reporter

चंदौली। सैयदराजा में अफसरों की सख्ती के बावजूद कोटेदार राशन की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोटेदार शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। पिछले दिनों क्षेत्र के छतेम स्थित कोटे की दुकान पर औचक निरीक्षण किया गया। इसमे गेहूं, चना, चावल, नमक, तेल कम पाए जानें पर पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र चौबे ने कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

वहीं पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान चना, नमक, तेल, चावल, गेहूं कम पाया गया था। कोटेदार से पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मौके पर गेहूं 17 कुंतल, चावल लगभग दो कुंतल, नमक तीन किलो , चना 22 किलो और तेल 19 लीटर कम पाया गया था।