
UP news
यूपी: वाराणसी काशी विद्यापीठ विकास खंड के ग्राम सचिवालय में संसाधनों से लैस होंगे सीसी कैमरे।
वाराणसी। अब गांव का ग्राम सचिवालय पंचायत भवन हाईटेक होगा पंचायतों में ग्राम सचिवालयों को अपग्रेड कर संसाधनों से लैस किया जाएगा। सचिवालय की निगहबानी के लिए सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके लिए ब्लाक के अफसरों ने ग्राम सचिवों को निर्देश भी जारी कर दिया है।
वहीं काशी विद्यापीठ विकास खंड के प्रभारी एडीओ पंचायत सतीश मौर्य ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में ग्राम सचिवालयों को अपग्रेड करने का कार्य किया जाएगा। जिसके तहत सचिवालय में सीसी कैमरे लगाने के साथ ही कुर्सी, मेज, अलमारी, सोनल पैनल इनवर्टर, डेस्कटाप कम्प्यूटर, यूपीएस, मल्टीपरपज प्रिंटर आदि संसाधनों से लैस किया जाएगा।
वहीं इसके लिए ग्राम सचिवों को निर्देशित कर जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा गया है तथा सामानों की खरीददारी ग्राम निधि प्रथम से करने को भी कहा गया है। नवनियुक्त पंचायत सहायक सचिवालयों में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं जैसे आवास, पेंशन, शौचालय, रोड, नाली, खडंजा, पेयजल, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, कुटुंब रजिस्टर का नकल समेत अन्य समस्याओं की शिकायत को लेकर त्वरित रूप से ग्राम सचिवों को अवगत कराएंगे ताकि ससमय समस्याओं का निस्तारण हो सके।
वहीं दूसरी तरफ़ इससे चलते अब ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को लेकर ब्लाक व जिले के दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। विकास खंड के सभी 66 गांवों में पंचायत सहायकों की तैनाती कर ली गयी है। 55 ग्राम पंचायतों में है ग्राम सचिवालय प्रभारी एडीओ पंचायत सतीश मौर्य ने बताया कि काशी विद्यापीठ विकास खंड में 66 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 55 गांवो में ग्राम सचिवालय (पंचायत भवन) मौजूद हैं।
वही दूसरी तरफ जिसमें मंगलपुर, बनकट, सरहरी समेत छह भवन जर्जर हैं जिसके ध्वस्तिकरण के लिए डीपीआरओ से अनुमति मांगी गयी है। तो वहीं घमहापुर व हरपालपुर में विवाद के चलते निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है। लखनपुर में ग्राम पंचायत जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके चलते निर्माण नहीं हो पा रहा है । नरऊर व परमानंदपुर गांव में भवन निर्माणाधीन है।