UP news
यूपी: विधानसभा चुनाव के लिए वाराणसी पहुंची सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स।
वाराणसी। आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी के सत्यनारायण ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2022 को शांतिपूर्ण कराने हेतु जनपद वाराणसी ग्रामीण के मतदान केन्द्रों व सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के ठहरने वाले स्थलों का निरीक्षण किया। परिक्षेत्र के चारों जनपदों में अब तक सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की 9 कम्पनी एडवांस में आ चुकी है l
वहीं आइजी द्वारा निर्देश दिया गया है की सभी थानाध्यक्ष सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स को साथ में लेकर अति संवेदनशील व अति संवेदनशील गाँव व मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। इस बीच आइजी मंगलवार कि सुबह 11 बजे चौबेपुर थाने पहुंचे। वहां उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव, अपराधियों,व मुकदमों के बाबत थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी से पूछताछ की।
वहीं दूसरी तरफ़ जनसुनवाई,कार्यालय, सीसीटीएनएस आदि का अवलोकन किया। इसके पूर्व वे चुनाव के मद्देनजर उन्होंने जयप्रकाश महाविद्यालय उमरहां,स्व सूबेदार महाविद्यालय,डालिम्स सनबीम स्कूल,का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने इन कालेजों का निरीक्षण किया। यहां पैरामिलिट्री फोर्स,पीएसी, सहित पुलिस के जवान चुनाव के लिए रहेंगे। इन कालेजों में विद्युत, पानी, शौचालय आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निरोधात्मक कार्रवाई पर जोर दिया। चुनाव में गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी , उपनिरीक्षक नागेन्द्र नाथ चौबे, उपनिरीक्षक ओपी यादव समेत पुलिस कर्मियों को असलहा जमा करवाने में तेजी लाने तथा अपराधियों पर लगाम लगाने का काम तेज करने का निर्देश दिया।