
UP news
यूपी: वाराणसी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को दिए स्मार्टफोन और कोविड प्रबंधन की किया समीक्षा बैठक।
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में छात्रों को स्मार्ट फोन देने के साथ ही कोविड प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के निकले हैं।
वहीं इस सेंटर से स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ करेंगे। स्नातक के छात्रों को यहां स्मार्ट फोन वितरण करेंगे। इसके बाद कोविड से बचाव के लिए जिले में अब तक हुई तैयारी की अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ समीक्षा करेंगे।
वहीं रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में स्नातक स्नातकोत्तर मेडिकल इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े विद्यार्थियों को मुफ्त टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपने हाथों से 10 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट बांटेंगे। मुख्यमंत्री यहां से समीप भी स्थित कोविड कंट्रोल सेंटर जाएंगे।
बता दें कि वहां निगरानी व सर्विलांस समेत कोरोना प्रबंधन की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। स्थानीय चिकित्सा विभाग व प्रशासन के साथ ही बीएचयू अस्पताल प्रशासन से भी तैयारियां जानेंगे। मुख्यमंत्री शाम चार बजे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। वहां प्रेस वार्ता भी करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ़ पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रदेश गौरव की अनुभूति कर रहा है। आज प्रदेश हर क्षेत्र में अव्वल है। इसी कड़ी में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि काशी के एक लाख युवाओ को स्मार्टफोन, टैबलेट दिया जा रहा है। कोविड के दौरान बाहर जाकर फंसे छात्र को देख मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि प्रदेश में हम सभी सुविधा छात्रों को देंगे। आज वह पूरा होते दिख रहा है। आज प्रतिभाओ का सम्मन हो रहा है। पहले की सरकार सिर्फ सैफई के लिए नौकरी की व्यवस्था करती थी।
बता दें कि वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को हेलीकॉप्टर से दोपहर बाद 3:10 बजे पहुंचे,एयरपोर्ट पर नेताओ के स्वागत के बाद कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री के आगमन पूर्व जिले के आला अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
वहीं मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट के एप्रन पर अगवानी करने वालों में मुख्यरूप से मंत्री नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, महामंडलेश्वर सतुआ बाबा, विधायक सुशील सिंह, प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय, सहित बीजेपी के नेता मौजूद रहे।