Headlines
Loading...
UP : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया- मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं देती बीजेपी?

UP : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया- मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं देती बीजेपी?



लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बाबत सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा गया कि उनकी पार्टी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट क्यों नहीं दिया? इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी टिकट देते वक्त दो चीजों को ध्यान में रखती है. पहली ये कि उसकी जीतने की संभावना कितनी है और दूसरा समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व. सीएम से दूसरा सवाल ये किया गया अगर ये बात है तो पार्टी में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधित्व का क्या जिसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि मुसलमानों को हमारी विचारधारा और हमारी पार्टी पर कम विश्वास है जिसमें बीजेपी की कोई गलती नहीं है.

हालांकि उन्होंने कहा कि अगर कोई मुस्लिम कार्यकर्ता टिकट मांगता है तो पार्टी उसपर विचार करेगी. मुसलमानों को टिकट देने के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा- देखिए बीजेपी समेत हर राजनीतिक पार्टी उम्मीदवार चुनते वक्त दो बातों का ध्यान रखती है. पहली ये कि उस उम्मीदवार के जीतने की कितनी संभावना है और दूसरी समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व.

राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीति में संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. ये इस बात पर निर्भर करता है कि संभावनाएं किस तरह की बन रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर आदमी अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है कि वो रहना चाहता है या जाना चाहता है. गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में होने वाले मतदान की शुरूआत 10 फरवरी से होगी और दस मार्च को पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होंगे.