Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में 'महामहंगाई भाजपा लाई' पुस्तिका का कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रंजीत रंजन ने किया विमोचन।

यूपी: वाराणसी में 'महामहंगाई भाजपा लाई' पुस्तिका का कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रंजीत रंजन ने किया विमोचन।

                        Vinit Jaiswal City Reporter

वाराणसी। पीएम नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में वाराणसी में 'महामहंगाई भाजपा लाई' पुस्तिका का कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रंजीत रंजन ने सोमवार को विमोचन किया। कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन में कहा कि पिछले सात सालों में जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से लोगों में अपनत्व की भावना कम हुई है। लोग एक दूसरे को शक की दृष्टि से देख रहे हैं। भाजपा समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांट रही है।

वहीं रंजीत रंजन सोमवार को कांग्रेश के मैदागिन स्थित महानगर कार्यालय में मीडिया से बात कर रही थीं। निर्धारित कार्यक्रम से लगभग 1 घंटे देर से पहुंचने पर खेद व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि देरी की वजह मोदी जी का संसदीय क्षेत्र होना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में थी तो विकास की बात लेकर जनता के बीच में जाते थे जबकि भाजपा नफरत बढाने का काम कर रही है। दिखावे का काम कर रही है। भाजपा सरकार एक आदमी को 500 रुपये देकर हल्ला ऐसे मचाती है जैसे एक लाख को दे दिया। चुनाव के दौरान लोगों की परेशानी को भाजपा डाइवर्ट कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ़ महंगाई चरम सीमा पर है रसोई के सामान, रेल भाड़ा, डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर, कपड़े, जूते, दवाइयां, ऑनलाइन बुकिंग, बैंकों से पैसा निकालना सब पर महंगाई की मार है। महंगाई और भाजपा दोनों देश के लिए घातक है। इसलिए हम सभी को मिलकर भाजपा को सत्ता से हटाना होगा। 

वहीं कल आने वाले बजट पर रंजीत रंजन ने कहा कि मोदी सरकार शब्दों का छल करती है। सभी को सजग रहने की जरूरत है। कल के बजट में वह चुनाव को देखते हुए कुछ झुनझुना पकड़ाने का काम करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसा इकट्ठा करने के लिए नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने 2000 रुपये का नोट लाई थी।

बता दें कि आज 2000 के नोट ना तो बैंकों में हैं ना ही एटीएम में और ना ही जनता के पास। यह पता लगाने की बात है कि आखिर 2000 रुपये के नोट कहां गए। कांग्रेस छोड़ कर जा रहे लोगों पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जब देश विपत्ति में होटी है तो सड़क पर लड़ने के लिए जिनके पास हिम्‍मत होता है।

वहीं खड़े होते हैं। ऐसे में जो नहीं लड़ पा रहे हैं वह कांग्रेश छोड़कर सत्ता के लालच में दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं। इस दौरान रंजीत रंजन में महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक पुस्तिका भी जारी की जिसमें पिछले सात साल में हर प्रकार की चीजों में आई महंगाई का उल्लेख किया गया है।