Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली चकिया में उचक्कागिरी की घटना को लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस हुआ सक्रिय।

यूपी: चंदौली चकिया में उचक्कागिरी की घटना को लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस हुआ सक्रिय।


चंदौली। चकिया कोतवाली से चंद कदम दूरी से बाइक की डिक्की से किसान का एक लाख 15 हजार रुपये उच्चकों की ओर से उड़ाने की घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनाक्रम को खंगाला। पुलिस ने उच्चकों की ओर से फेंके गए बैग स्थल विशुनपुरा में जांच पड़ताल की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

वहीं गुरुवार को नगर के एक जनरल स्टोर के सामने मुजफ्फरपुर गांव निवासी किसान ने बाइक खड़ी कर पुत्र अंशु को कैरम खरीदने के लिए दुकान में चले गए। इसी बीच उच्चकों ने डिक्की तोड़कर एक लाख 15 हजार रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया। घटना को संज्ञान में लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने शहाबगंज थाने के बिसुनपुरा गांव के पेट्रोल पंप के पास मिले खाली बैग स्थल पर जांच पड़ताल के साथ पूछताछ की। 

वहीं दूसरी तरफ़ नगर स्थित विभिन्न बैंकों से रुपए निकालने वाले कई लोग उचक्का गिरी का शिकार हो चुके हैं। बीते तीन वर्षों में इस तरह की कई घटनाएं होने के बाद भी पुलिस किसी घटना का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि घटना की गंभीरता से पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही उचक्के पुलिस की गिरफ्त में होंगे।