UP news
यूपी: वाराणसी में नुवांव ओवरब्रिज पर गाड़ियों के रौंदने से हुईं मौत।
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र नुवांव नरायनपुर चौराहे के पास बने ओवरब्रिज पर बीती देर रात अज्ञात वाहन से कुचल कर 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर रविवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कुछ हिस्सों को कपड़े में बंधवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा रौंदने की वजह से खत्म हो चुका था।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओमप्रकाश पाल (50) है जो ट्रक चलता था। रात में कैसे दुर्घटना हुई पुलिस इसकी जांच की जा रही है। जबकि मौके पर न तो मृतक की कोई बाइक या साइकिल मिली है। मृतक के बारे में पता लगाने के लिए चोलापुर पुलिस से संपर्क किया गया है।
वहीं आसपास के लोगों के अनुसार मृतक नुवांव नरायनपुर इलाके में ज्यादा समय रहता भी था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने आसपास के लोगों से भी इस मामले में बात किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लुटेरों ने गाड़ी लूटने के बाद मारकर सड़क पर फेंक दिया है। रात होने के कारण ट्रकों ने रौंद दिया।