UP news
यूपी: मीरजापुर जिगना थाना क्षेत्र में नकली बम मिलने से दिल्ली-हावड़ा रूट ढाई घंटे रहा बाधित। .
मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र के पाली रेलवे अंडरब्रिज के नीचे सड़क पर बने डिवाइडर पर संदिग्ध इलेक्ट्रानिक बम मिलने की खबर लगते ही रविवार की सुबह हड़कंप मच गया। इससे ढाई घंटे नई दिल्ली हावड़ा रूट पर संचालन बाधित रहा। मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता की टीम ने जांच की। अंडरब्रिज के दोनों छोर पर बैरिकेडिग कर फोर्स तैनात रही। पुलिस के साथ रेलवे के अधिकारी भी मौके पर डंटे रहे।
वहीं रविवार सुबह लगभग पांच बजे रेलवे की-मैन अशोक कुमार व संतोष कुमार ट्रैक पर पेट्रोलिग करते हुए जिगना की ओर जा रहे थे। पाली गांव के अंडरब्रिज के नीचे वह लघुशंका करने गए। इस दौरान पुल के नीचे प्लास्टिक में लालरंग का संदिग्ध सामान रखा दिखा। पास जाकर देखा तो उसमें इलेक्ट्रानिक के एक प्लेट में कुछ तार जुड़े हुए थे जो देखने से बम जैसा लग रहा था।
वहीं दूसरी तरफ़ मौके की नजाकत को भांपते हुए उन्होंने तत्काल पीडब्लूआई इंद्रजीत और जीआरपी को सूचना दी। थोड़ी देर में जिगना प्रभारी विजय कुमार सरोज, क्षेत्राधिकारी लालगंज उमाशंकर सिंह व प्रयागराज के थाना मांडा प्रभारी महेश मिश्रा, चौकी प्रभारी भारतगंज आशीष राय, चौकी प्रभारी दिघिया रायबहादुर सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरपी कजुर भी पहुंच गए।
वहीं इससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पड़ताल में लग गए। मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता की टीम के प्रभारी के अलावा जितेंद्र सिंह यादव स्क्वायड डाग के साथ पहुंचे। टीम बम निष्क्रिय कर उपकरणों को जांच के लिए लेकर चली गई।
वहीं पीडीएसडी टीम प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग के पाली- हरगढ़ मार्ग के अंडरब्रिज में बने रोड के बगल डिवाइडर पर मिला संदिग्ध इलेक्ट्रानकि बम निष्क्रिय कर दिया गया। जांच में पाया गया कि बम में प्रयोग किए गए सभी उपकरण सही हैं। सिर्फ इसमें डाले जाने वाले बारूद का प्रयोग नहीं किया गया है। इससे वह विस्फोट नहीं हो सकता था। बम की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही।
वहीं दूसरी तरफ़ संदिग्ध बम के साथ पैकेट में एक धमकी भरा लेटर मिला। इसमें लिखी गईं अटपटी बातें सीधे समझ में नहीं आ रही हैं। लिखा गया है कि नई दिल्ली से वाराणसी तक बस व लाइन में आन आफ होगा। वहीं पे उनको पैसे मिलेंगे। अब जीना मुश्किल होगा। कुछ बातें और लिखी गईं थीं जिसे पुलिस ने गोपनीय बताते हुए उसके बारे में बताने से इनकार कर दिया।
वहीं शिप्रा एक्सप्रेस, मुंबई मेल, पटना कुर्ला एक्सप्रेस, तीन मालगाड़ी, कालका मेल, मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आदि एक दर्जन ट्रेनों संग कई मालगाड़ी मीरजापुर, विध्याचल, गैपुरा, जिगना व मांडा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं। बम जैसी सदिग्ध वस्तु मिली है। पता किया जा रहा कि किसने इसे वहां रखा है। उसकी मंशा क्या थी। जिगना थाने के उपनिरीक्षक सच्चिदानंद राय की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।