UP news
यूपी: वाराणसी में रियल स्टेट कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी की हुईं मांग।
वाराणसी। रियल स्टेट कारोबारी से इनामी बदमाश बीकेडी के नाम पर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में भेलूपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनामी बदमाश इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी के नाम पर कारोबारी के मोबाइल पर फोन आया था। पैसा नहीं देने पर कारोबारी को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
वहीं पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर शनिवार को भेलूपुर थाने में बीकेडी के खिलाफ रंगदारी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में क्राइम ब्रांच और भेलूपुर पुलिस की दो टीमें जांच की रही हैं। कारोबारी के घर शुकुलपुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वहीं भेलूपुर थाना अंतर्गत सरायनंदन शुकलपुरा निवासी रियल स्टेट कारोबारी जितेंद्र यादव समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। बनारस और लखनऊ में उनका कारोबार है। जितेंद्र यादव का कहना है कि 30 दिसंबर की शाम मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया और खुद को इनामी बदमाश बीकेडी बताते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की। पहले तो किसी शरारती तत्व की करतूत समझ फोन काल को हल्के में लिया लेकिन कुछ देर बाद फिर से दूसरी काल आई और कड़े लहजे में कहा कि रुपये नहीं मिले तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
वहीं दूसरी तरफ़ बीकेडी के नाम पर रियल स्टेट कारोबारी को धमकी दी गई, लेकिन पुलिस रियल स्टेट कारोबारी जितेंद्र का भी इतिहास पता कर रही है। पुलिस को आशंका है कि 2017 में रियल इस्टेट कंपनी बनाने को लेकर कुछ लोगों से जितेंद्र यादव का विवाद हुआ था, पुलिस इन पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ़ जिस नंबर से काल कर धमकी मिली है, उस नंबर का डिटेल खंगाला जा रहा है। कारोबारी का अपने पार्टन से विवाद है, 2017 ने उसने भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराई थी। इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। हालांकि, कारोबारी के घर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ़ सेंट्रल जेल में बंद एमएलसी बृजेश सिंह के चचेरे भाई सतीश सिंह की हत्या कर सुर्खियों में आए चौबेपुर थाना अंतर्गत धौरहरा निवासी इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी की तलाश पुलिस वर्ष 2013 से कर रही है। एमएलसी बृजेश सिंह और उसके परिवार के बीच अदावत में बीकेडी ने चार जुलाई-2013 की सुबह सतीश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वहीं इसके पूर्व चार मई-2013 की रात अर्दली बाजार टकटकपुर निवासी अजय सिंह खलनायक के वाहन पर बीकेडी ने फायरिंग की। इसमें बृजेश सिंह के करीबी अजय सिंह खलनायक और उनकी पत्नी मीरा सिंह को गोलियां लगी थी। इसके बाद पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया है।
वहीं दूसरी तरफ़ हालांकि, कारोबारी जितेंद्र यादव को धमकी भरे फोन काल को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि बीकेडी के नाम पर किसी ने रंगदारी मांगी होगी, क्योंकि इधर सात-आठ साल में बीकेडी का नाम किसी भी छोटी या बड़ी आपराधिक घटनाओं में नाम सामने नहीं आया है।