Headlines
Loading...
यूपी : धर्म संसद के सवाल पर भड़के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, माइक फेंक इंटरव्यू बीच में छोड़ा , देखे विडियो

यूपी : धर्म संसद के सवाल पर भड़के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, माइक फेंक इंटरव्यू बीच में छोड़ा , देखे विडियो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक इंटरव्यू का हिस्सा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें डिप्टी सीएम मौर्या माइक निकालकर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल केशव प्रसाद मौर्य से धर्म संसद से जुड़ा सवाल पूछा गया था जिसे सुनकर वो भड़क उठे और इंटरव्यू बीच में छोड़ माइक निकाल दिया. इस दौरान मौर्य ने कहा कि धर्म संसद चुनाव से जुड़ा मुद्दा नहीं है और संतों को अपनी बात रखने का अधिकार है.

दरअसल बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में केशव प्रसाद मौर्य से हरिद्वार से लेकर रायपुर में हुई धर्म संसद को लेकर सवाल पूछा गया. इन सवालों से केशव प्रसाद मौर्य इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने इंटरव्यू बीच में ही छोड़ दिया और और माइक उतारकर फेंक दिया. बीबीसी के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर जबरन उस इंटरव्यू की फुटेज भी डिलीट करवा दी जिसे बाद में बीबीसी की टीम ने चिप के जरिए रिकवर किया.






धर्म संसद से जुड़े सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप चुनाव से जुड़े सवाल करें. धर्म संसद को लेकर उन्होंने कहा कि धर्माचार्यों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. मौर्य ने रिपोर्टर से पूछा कि आप सिर्फ हिंदू धर्म आचार्यों की ही बात क्यों करते हैं? बाकी धर्माचार्यों द्वारा क्या क्या बयान दिए गए हैं उनकी बात क्यों नहीं करते? मौर्य ने आगे कहा कि धर्म संसद बीजेपी की नहीं थी, अपनी बैठक में संत क्या बात करते हैं ये उनका अपना निजी फैसला है. मौर्य ने ये भी कहा कि धर्म संसद में किसी तरह के नरसंघार की बात नहीं हुई और ये चुनाव से जुड़ा मुद्दा नहीं है.

केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने से पहले कितने लोगों को पलायन करना पड़ा था उसकी बात क्यों नहीं होती? केशव प्रसाद मौर्य के इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है.