UP news
यूपी: मीरजापुर में जवानों के कैंप में मूलभूत सुविधाओं का पुलिस उपमहानिरीक्षक विध्याचल परिक्षेत्र आरके भारद्वाज ने लिया जायजा।
मीरजापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक विध्याचल परिक्षेत्र आरके भारद्वाज ने मंगलवार को नगर के लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल में ठहरने वाली सीआरपीएफ जवानों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने एरिया डोमिनेशन के लिए प्राप्त सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स (सीपीएमएफ) की मूलभूत आवश्यकता रहने, खाने, शौचालय, स्नानगृह, बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वहीं निरीक्षण के दौरान मातहत अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन स्थानों पर पुलिस फोर्स ठहरेगी। वहां पर किचन और शौचालय की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। महिला पुलिस बल के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। दूसरे जनपदों से आने वाले पुलिस बल से अधिकारी सामंजस्य बनाकर रखेंगे। चुनावी तैयारियों में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आचार संहिता लागू हो चुकी है। कड़ाई से आचार संहिता का पालन कराया जाए। फोर्स की ठहरने की व्यवस्था में कमी नहीं रहनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ़ कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग व गाईड लाइन का पालन करने के लिए एवं उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट व प्रभारी कोतवाली कटरा राजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
वहीं उधर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने चुनाव को देखते हुए कछवां थाना क्षेत्र के चिन्हित मतदान केंद्र संस्कृत पाठशाला बरैनी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरैनी, प्राथमिक विद्यालय बरैनी पर बर्नेबिल मजरें में बर्नबिलटी कम करने के लिए जनता से संवाद किया।