Headlines
Loading...
यूपी: सोनभद्र कचरनवा ग्राम पंचायत के टोला नेरुईयादामर में कोरोना से मृत युवक के घर पहुंच कर डीएम ने परिजनों को दिया सांत्वना।

यूपी: सोनभद्र कचरनवा ग्राम पंचायत के टोला नेरुईयादामर में कोरोना से मृत युवक के घर पहुंच कर डीएम ने परिजनों को दिया सांत्वना।


सोनभद्र। कचरनवा ग्राम पंचायत के टोला नेरुईयादामर में कोरोना से युवक की मौत के बाद सोमवार को जिलाधिकारी टीके शिबु उसके स्वजन से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने युवक के स्वजन को सांत्वना दी। स्वास्थ्य कर्मियों को पूरे परिवार के अलावा आसपास के लोगों की जांच कर एरिया को सील करने का निर्देश दिया। विदित हो कि युवक विचारराम 20 वर्षीय दो जनवरी को पेट दर्द की शिकायत पर नागपुर से अपने घर आया था। इसके बाद उसके स्वजन ने उसका इलाज न कराकर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए।

वहीं जब हालम गंभीर हुआ तो उसे इलाज के लिए विढमगंज स्थित सरकारी अस्पताल लेकर आए। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर उसकी कोविड जांच कराई गई जिसमें वह पाजिटिव मिला। हालत में सुधार न होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

वहीं दूसरी तरफ़ सोमवार को जिलाधिकारी ने मृतक युवक के घर पहुंच कर स्वजन से वार्ता की। स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ा निर्देश देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत विभाग से समन्वय बनाकर निगरानी समिति को सक्रिय करने को कहा। इस दौरान कोन-तेलगुड़वा सड़क का हाल देख डीएम नाराज हुए। उन्होंने इसके मरम्मत को लेकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने को स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया।