Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी डाफी टोल प्लाजा के पास डीआरआइ ने ट्रक से धान की भूसी के नीचे साढ़े पांच क्विंटल गांजा किया बरामद।

यूपी: वाराणसी डाफी टोल प्लाजा के पास डीआरआइ ने ट्रक से धान की भूसी के नीचे साढ़े पांच क्विंटल गांजा किया बरामद।

                                    𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) की स्थानीय इकाई की टीम ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में बड़ी कार्रवाई करते हुए लंका थानांतर्गत डाफी टोल प्लाजा के पास ट्रक में लदी धान की भूसी के नीचे छिपाकर रखा गया करीब पांच क्विंटल 90 किलो गांजा बरामद किया गया। इस दौरान टीम ने रामपुर के स्वार निवासी मोहम्मद इरफा, और नौगवां के अकरम अली व आसिफ अली को गिरफ्तार किया। तीनों ने बताया कि वे कोरियर के रूप में काम करते हैं और गांजा ओडिशा से मुरादाबाद ले जाया जा रहा था।

वहीं डीआरआइ के वरिष्ठ खुफिया अधिकारी आनंद राय ने बताया कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि दिल्ली - कोलकाता नेशनल हाईवे से धान की भूसी लादे ट्रक में गांजा की एक बड़े खेप तस्करी कर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर खुफिया अधिकारी लेखराज, मुकुंद सिंह व अनंत विक्रम के साथ टीम ने बिहार बार्डर को जोडऩे वाले मार्ग पर डाफी टोल प्लाजा के पास घेरेबंदी की। 

वहीं इस बीच एक ट्रक को रोक कर तलाशी शुरू हुई तो भूसी के नीचे रखे ढेरों पैकेट मिले। उसकी जांच की गई तो भारी मात्रा में गांजा की मौजूदगी का पता चला। पूछताछ में तीनों ने टीम को बताया कि उन्हें कहा गया था कि गांजा की खेप सकुशल मुरादाबाद पहुंचने पर डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा रास्ते का खर्च अलग से दिया गया था। उन्हें ये नहीं पता कि गांजा भिजवाने व लेने वाला कौन है। 

वहीं दूसरी तरफ़ अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद में गांजा तस्कर गिरोह का नेटवर्क है जो वहां से उसे दिल्ली व पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में सप्लाई करता है। इससे पहले भी आडिशा के जनजातीय इलाकों से मुरादाबाद ले जाया जा रहा साढ़े तीन क्विंटल गांजा साल 2019 में पकड़ा गया था।