Headlines
Loading...
यूपी: महोबा डहर्रा पहाड़ स्थित आकाश ग्रेनाइट में डंपर से अचानक चालक के गिर जानें से गई उसकी जान।

यूपी: महोबा डहर्रा पहाड़ स्थित आकाश ग्रेनाइट में डंपर से अचानक चालक के गिर जानें से गई उसकी जान।


यूपी: महोबा डहर्रा पहाड़ स्थित आकाश ग्रेनाइट में शुक्रवार की रात डंपर चालक की वाहन से गिरकर मौत हो गई। घटना को लेकर दिवंगत चालक के भाई ने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। कबरई थाना क्षेत्र के ग्राम जुझार निवासी 30 वर्षीय हल्के उर्फ नीलू पुत्र चिता डंपर चालक था। 

वहीं स्वजन के अनुसार वह शुक्रवार की रात डंपर लेकर डहर्रा पहाड़ गया था। वहां पत्थर लादने के बाद डंपर को बैक करते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा, जब तक वह संभल पाता तब तक पिछले पहिए की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। ग्रेनाइट के कर्मचारियों ने दिवंगत के स्वजन को घटना की सूचना दी। 

बता दें कि वहीं दिवंगत के बड़े भाई रामकुमार जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनसे कुछ छिपाया जा रहा है। यदि चालक अचानक जमीन पर गिरता है तो पहिया कैसे चढ़ेगा। कर्मचारियों ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी है। कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि चालक डंपर पीछे कर रहा था तभी वह नीचे गिरा और पहिया के नीचे आया गया जिससे उसकी मौत हो गई। अभी तक तहरीर नहीं मिली है, यदि मिलती है तो जांच होगी।