UP news
यूपी: जौनपुर में कृपाशंकर सिंह के प्रयासों से तेजी बाजार में नए पुलिस स्टेशन को मिली मंजूरी।
जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के एक और प्रयासों को आज तब सफलता मिली, जब उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक तथा अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर जौनपुर जिला के तेजी बाजार में नए पुलिस स्टेशन बनाने की मंजूरी देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं अब तक तेजी बाजार में कानून व्यवस्था के नाम पर सिर्फ एक छोटी सी पुलिस चौकी है। कंधी घाट से लेकर एक बहुत बड़े क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा असामाजिक तत्वों से निपटना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर थी। कृपाशंकर सिंह का पैतृक गांव सहोदरपुर इसी क्षेत्र में होने के कारण वे आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों का लगातार अवलोकन कर रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ़ उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर ,लगातार यहां नया पुलिस स्टेशन बनाने की मांग कर रहे थे। आज जैसे ही तेजी बाजार में नया पुलिस स्टेशन बनाने की मंजूरी मिली, उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष धन्यवाद दिया। देखा जाए तो कृपाशंकर सिंह जौनपुर के विकास की दिशा में लगातार सक्रिय रहे हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल मोतीलाल वोरा से मिलकर कंधी घाट पर पुल का निर्माण करवाया। सई नदी पर श्री बाबा बोझनाथ घाट पर पुल की मंजूरी तथा स्वीकृति धनराशि से लेकर जौनपुर में जगदीशपुर तथा नईगंज में दो फ्लाईओवर को मिली मंजूरी तथा मछली शहर से लेकर उसरा बाजार तक फोरलेन रोड की मंजूरी के पीछे कृपाशंकर सिंह की लगातार मेहनत और सराहनीय प्रयास रहा है।
वहीं दूसरी तरफ़ इन कार्यों के लिए कृपाशंकर सिंह ने जौनपुर की जनता की तरफ से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन निर्माण मंत्री नितिन गडकरी का विशेष आभार माना है। जन्मभूमि और कर्मभूमि को मां और मौसी का दर्जा देने वाले कृपाशंकर सिंह अब जन्मभूमि के विकास की दिशा में समर्पित भावना से लगातार अथक परिश्रम कर रहे हैं।