Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में दस दिवसीय सरस मेला आयोजन के दौरान तीस लाख रुपये की वस्‍तुओं की बिक्री हुईं संपन्न।

यूपी: वाराणसी में दस दिवसीय सरस मेला आयोजन के दौरान तीस लाख रुपये की वस्‍तुओं की बिक्री हुईं संपन्न।

                                   𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से दस दिवसीय सरस मेला संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि व कार्यकारी मुख्य विकास अधिकारी राजेश यादव ने गिरिजा देवी संकुल परिसर चौकाघाट वाराणसी में मेला संपन्न के अवसर पर कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों को एक मंच देना है, जिसके माध्यम से वो अपने उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शनी कर सकें।

वहीं सरस मेले में विभिन्न प्रदेशों एवं राज्य के विभिन्न जनपदों के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, बस्ती, आजमगढ़, फिरोजाबाद, मेरठ, जालौन, प्रयागराज, मुरादाबाद, कानपुर नगर, महोबा, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, हरदोई, गोरखपुर, देहरादून, छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश, राजस्थान, बाग़पत, शामली एवं उन्नाव आदि जिले प्रमुख रूप से भाग लिए थे। 

वहीं दूसरी तरफ़ मेले में प्रतिभाग करने से समूह कि महिलाओं को मंच तो मिलता ही है साथ में उन्हें अन्य जनपदों एवं राज्यों के समूहों जो भिन्न भिन्न प्रकार के उत्पाद बना रहे हैं एवं उनकी बिक्री कर रहे हैं, क्या फायदे हो रहे हैं एवं क्या क्या सावधानियां रखनी होती हैं, साथ ही उस रोजगार में जोखिम को कैसे कम किया जा सकता है आदि का अनुभव भी साझा होता है।

वहीं दूसरी तरफ़ अलग अलग स्थानों पर मेले का आयोजन होने एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग किये जाने से उन्हें वहां की संस्कृति, वेश भूषा, बाजार आदि समझने में भी मदद होती है | इस मेले में लगभग 75 स्टाल लगाये गए थे जिसमें कुल 30 लाख से अधिक की बिक्री हुई। मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ने बस्ती के आदर्श कृषि महिला गन्ना उत्पादक समूह को उत्कृष्ट बिक्री हेतु प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

वहीं साथ ही सबसे उत्कृष्ट स्टाल सजावट हेतु केजीमन समूह विकासखण्ड हरहुआ वाराणसी को पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अन्य स्टाल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण में प्रतीकात्मक रूप में अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह जनपद कानपुर नगर व ब्रह्मदेव स्वयं सहायता समूह जनपद फिरोजाबाद को दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ़ मुख्य अतिथि ने समापन के अवसर पर अन्य जनपदों से आई समूह कि महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए, उनके कार्यों कि सराहना की। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन दिलीप कुमार सोनकर, उपायुक्त स्वत: रोजगार एवं कार्यक्रम का सञ्चालन जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर करुनाकर अदीब, उपायुक्त श्रम रोजगार, विनोद राय, प्रमोद कुमार चौबे, ज्योति सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप केसरवानी आदि उपस्थित थे।