Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली चकिया में नए मतदाताओं के दरवाजे दस्तक देगी निर्वाचन आयोग की गाइड पुस्तिका।

यूपी: चंदौली चकिया में नए मतदाताओं के दरवाजे दस्तक देगी निर्वाचन आयोग की गाइड पुस्तिका।


चंदौली। चकिया में विधानसभा चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं के दरवाजे पर निर्वाचन आयोग दस्तक देगा। मतलब निर्वाचन आयोग डाक द्वारा वोटर गाइड पुस्तिका, निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ पर्ची व वोटर आइडी बंद लिफाफे में भेजने का काम करेगा। इसकी तैयारी विधानसभा स्तर पर शुरू हो गई है। शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर आधा दर्जन कर्मचारियों को लगाकर लिफाफा पैक करने की तैयारी अंतिम पायदान पर थी।

वहीं चकिया विधानसभा सुरक्षित के मतदाता सूची में 11हजार 819 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। अब मतदाताओं की संख्या 375837 हो गई है। इसमें 199400 पुरुष, 176437 महिला मतदाता हैं। अबकी विधानसभा के मतदाता सूची में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या शून्य है। जबकि पिछली बार के विधानसभा चुनाव में इनकी संख्या 4 रही। बहरहाल नए मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा भेजे जाने वाले पत्र में वोटर गाइड पुस्तिका के माध्यम से ईवीएम के माध्यम से मतदान करने के तौर-तरीके विस्तार पूर्वक चित्र के साथ सुझाए गए हैं। 

वहीं साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन को भी दर्शाया गया है। माक्स लगाना, मतदाताओं की थर्मल स्कैनिग कराना, सोशल डिस्टेंसिग का पालन सहित अन्य गाइडलाइन अनिवार्य किए गए हैं। तहसीलदार आलोक कुमार कहते हैं कि निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ पर्ची व वोटर आईडी डाक द्वारा भेजने की तैयारी अंतिम चरणों में है। यह नए मतदाताओं के लिए तमाम परेशानियों से निजात दिलाएगा।