UP news
UP Election: विरोधियों पर बरसे सुधांशु त्रिवेदी, बोले- सपा संपत्ति, बसपा इज्जत, कांग्रेस उपस्थिति और ओवैसी आग लगाने उतरे हैं मैदान में
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी विरोधियों पर लगातार हमले कर रही है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव का शंखनाद हो चुका है और शंखनाद के साथ पहली घटना हुई है जो समाजवादी पार्टी के इत्र की दुर्गंध सात समंदर पार से आई है. सीएम रहते अखिलेश यादव उन लोगों के साथ विदेश भ्रमण में थे. 24 मई 2015 को ट्वीट था, जिसमें उनकी फोटो इत्र वाले जैन बंधुओं के साथ हैं. अखिलेश यादव को सपने में भगवान आये थे. क्या उन्होंने बताया नहीं था कर्म करने हैं. कार सेवकों की हत्या से कैसे मुक्त होंगे. ट्वीट डिलीट करने से जनता माफ नहीं करेगी.उन्होंने कहा कि चाहे जितनी कर ली पढ़ाई, लेकिन दिखे असर सपाई. क्योंकि अखिलेश जी ने जिस तरह से बोला है कि वह डिजिटल मीडिया से बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते. उससे तो यह बात साफ हो जाती है कि बीजेपी के राज्य में डिजिटल का विकास हुआ है.
भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कैग रिपोर्ट ने समाजवादी पार्टी की सरकार में भूखंड आवंटन में भ्रष्टाचार किया गया था. 2005 से 2017 के बीच 52 हजार करोड़ से लेकर 59 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक घोटाला हुआ है. इसका हिसाब प्रदेश की जनता को देना होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पारदर्शिता के साथ काम किए गए हैं. हर वर्ग की खुशहाली के लिए बीजेपी सरकार में काम हुआ है. उनके(सपा) शासन में पैसा निकला तो तिजोरियों में जा पहुंचा.सुधांशु त्रिवेदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते कहा कि उन्होंने डिजिटल चुनाव प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है, लेकिन बीजेपी उसका पालन करेगी. यह वह व्यक्ति कह रहे हैं जो विदेश से तकनीक की पढ़ाई की है. टेक्नोलॉजी के बारे में इस तरह की सोच, पढ़ाई लिखाई बेकार यही है सपाई सोच. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की पराजय का तय हो गई है. उससे पहले ही उन्होंने पेशबंदी शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि यूपी के चुनाव में मकर संक्रांति के साथ आगे विजय रथ बढ़ेगा, योगी के नेतृत्व में जीत का मार्ग प्रशस्त होगा. समाजवादी पार्टी अपनी जमीन, संपत्ति बचाने के लिए चुनाव मैदान में है. वहीं, बसपा इज्जत और कांग्रेस उपस्थित दर्ज कराने और ओवैसी आग लगाने चुनाव में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल मे भी सेवा की और सपा नेता आराम करते रहे. कैग रिपोर्ट में अनियमितता पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि इसमें कार्रवाई जारी है.
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल द्वारा भाजपा के पास अधिक पैसे के सवाल पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वह बड़े दल के नेता हैं. कैसे यह बात कर सकते हैं. अखिलेश यादव पर निशाना साधते कहा कि उन्हें अपने कर्म याद रखने चाहिए. जनता ये सब याद किये है. कारसेवकों पर गोली चलाई गई है. वह कर्म सबको याद है. जनता कभी माफ नहीं करेगी.