Headlines
Loading...
यूपी: मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में गोदान एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, घंटों नया इंजन आने की होती रही प्रतीक्षा।

यूपी: मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में गोदान एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, घंटों नया इंजन आने की होती रही प्रतीक्षा।


मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना में गोरखपुर से वाया मऊ जंक्शन चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई जाने वाली 11056 गोदान एक्सप्रेस का इंजन रविवार की सुबह लगभग 10:10 पर मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद फेल हो गया। 

वहीं लगभग 10:15 पर लगभग चार मिनट के ठहराव के बाद जब लोको पायलटों ने इंजन को आगे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन बढ़ाने की कोशिश किया तो इंजन लोड ही नहीं ले पाया। उधर, काफी देर तक ट्रेन खड़ी होने व नया इंजन आने में विलंब देख यात्रियों का आक्रोश बढ़ने लगा। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर मौके पर सिविल व आरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया। 

वहीं दूसरी तरफ़ मऊ जंक्शन से चलकर सुबह 10:10 पर जैसे ही गोदान एक्सप्रेस मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पर रुकी और चार मिनट बाद चलने को हुई तो लोको पायलटों को इंजन में कोई तकनीकी खराबी होने का अंदेशा हो गया। चार-पांच मिनट तक और कोशिश के बाद भी जब इंजन जगह से नहीं हिला तो ट्रेन के लोको पायलट राधेश्याम एवं नवीन कुमार ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर राजकुमार गुप्ता को देने के साथ ही कंट्रोल रूम को भी दे दिया। उधर, ट्रेन के जैसे-जैसे चलने में विलंब होता गया यात्रियों का आक्रोश बढ़ता गया।

वहीं यात्रियों को यह सूचना तो मिल गई कि इंजन खराब हो गया है, लेकिन दूसरा इंजन भेजने में विलंब होने से यात्रियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा था। मौके पर सिविल पुलिस के साथ ही आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान यात्रियों को समझाने में लगे रहे। दोपहर दो बजे तक तक दूसरा इंजन अभी नहीं आया था, लेकिन जल्द ही आकर ट्रेन के आगे बढ़ने की सूचना दी जा रही थी। वहीं इंजन फेल होने की जानकारी सामने आने के बाद रेल यात्रियों की काफी फजीहत भी हुई। यात्रियों के बीच दोपहर दो बजे तक नया इंजन आने को लेकर चर्चा होती रही।