Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्सल पैकेट की खुद निगरानी करने के लिए पीएमएस लागू करने की शुरू हुईं कवायद

यूपी: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्सल पैकेट की खुद निगरानी करने के लिए पीएमएस लागू करने की शुरू हुईं कवायद

                            𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। रेलवे में बुक अपने पार्सल पैकेट की स्थिति जानने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मोबाईल फोन पर बिल्टी संख्या और कोड डालते ही समान का लोकेशन फौरन पता चल जाएगा। दरअसल, कैंट स्टेशन पर पीएमएस पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की कवायद तेज हो गई। उत्तर रेलवे लखनऊ मुख्यालय से कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनिग व फीडिंग से जुड़ा उपकरण भेज दिया गया है। यहां उपकरणों के इंस्टॉलेशन का काम भी शुरू हो गया।

वहीं कोरोना काल के बाद रेलवे की पार्सल प्रबंधन प्रणाली में परिवर्तन किया जा रहा है। बीडीयू बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के गठन के साथ रेलवे फ्रेट में नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। परिणामस्वरूप त्रासदी के बावजूद पार्सल एक्सप्रेस और मालगाड़ी चलाकर हजारों करोड़ रुपए का लाभांश अर्जित किया। इसके तहत पार्सल विभाग में कुछ नई तकनीकियां भी लाई जा रही है।

वहीं जीपीआरएस नेटवर्क के माध्यम से पैकेट का स्टेटस, अपग्रेडशन और बारकोड की स्किनिंग होगी। साथ ही पार्सल संबंधी सूचनाएं मोबाइल में भी प्राप्त होती रहेगी। यह सुविधा उपभोक्ताओं की व्यापार संबंधी सुविधा में विस्तार करते हुए दी जा रही है। विभागीय जानकारी के अनुसार पार्सल प्रबंधन प्रणाली का अब कम्प्यूटरीकरण होगी। रेलवे को उम्मीद है कि आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान पार्सल यातायात में टन भार 2,098 तक बढ़ेगी और पार्सल से रेलवे को एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हो सकता है।

वहीं पार्सल की बुकिंग अग्रिम 120 दिनों की हो रही है। बुकिंग की इस नई सुविधा में पीएमएस पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के तहत उपभोक्ताओं को अग्रिम 120 दिनों की पार्सल बुकिंग का लाभ मिल रहा है। आम आदमी इस सेवा का लाभ हाउस होल्ड सामानों, फर्नीचर, दोपहिया वाहन अन्य के लिए भी ले सकता है। पार्सल का चार्ज वजन और मात्रा के आधार पर होगा।

बता दें कि वहीं विनोद कुमार यादव, सीपीएस ने बताया कि पार्सल कार्यालय में पीएमएस लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण आ गए हैं। जिन्हे इंस्टॉल किया जा रहा है।