Headlines
Loading...
यूपी: पीएम द्वारा किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त पाकर वाराणसी के किसान हुए खुश।

यूपी: पीएम द्वारा किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त पाकर वाराणसी के किसान हुए खुश।


वाराणसी। किसानों को खेती में लगने वाली लागत के लिए दूसरों के सामने हाथ न पसारना पड़े या फिर साहूकारों से ऋण न लेना पड़े इसी उद्देश्य को लेकर भारत सरकार ने 24 फरवरी 2019 से किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत किसानों को प्रति वर्ष दो-दो हजार रूपया तीन बार दिया जाता है। 
वहीं इसी क्रम वर्ष 2022 के पहले दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से किसानों को दसवीं किस्त के रूप में 2000 रूपये की सौगात दी। किसानों के खाते में सम्‍मा‍न निधि की रकम आने के बाद से ही किसानों में खुशी का माहौल है और किसान आपस में रकम आने की भी जगह जगह चर्चा करते नजर आए। 

वहीं दूसरी तरफ़ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को एफपीओ किसान उत्पादन संगठन से जुड़ने व जैविक प्राकृतिक खेती करने की सलाह को गंभीरता से लिया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को किसानों ने टीवी व स्मार्ट मोबाइल फोन पर देखा। क्षेत्रीय कृषि कर्मियों द्वारा किसानों मोबाइल पर देखने के लिंक मेसेज भी दिया गया था। 

वहीं दोपहर दो बजे तक रमसीपुर के किसान राजनारायण पटेल, मिसिरपुर के किसान फूलचंद पटेल व रामचरित्र वर्मा, रमना गांव के घनश्याम पटेल व भाईलाल पटेल, नरोत्तमपुर के लालचंद्र के मोबाइल पर दसवीं किस्त के 2000 रुपये आने का संदेश मिलते ही काफी खुश हो गये उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि पैसा मिलने से खेती करने में काफी सहूलियत मिलती है।

वहीं दूसरी तरफ़ गोविंदपुर गांव के किसान अशोक के मोबाइल पर पैसा आने का संदेश नहीं आया तो वे परेशान हो गये कुछ लोगों की सलाह बैंक के टोलफ्री नंबर से पड़ताल की तो पता चला कि पैसा आ गया है।तो वहीं दूसरी ओर दोपहर दो बजे तक जफराबाद गांव के अजय कुमार श्रीवास्तव, मिसिरपुर गांव के वेद प्रकाश के खाते में पैसा न आने पर मायूस दिखे।