Headlines
Loading...
यूपी: फतेहपुर में गुरु गोविंद सिंह की जयंती से पहले निकाली जाने वाले नगर कीर्तन को लेकर अनुयायी निकले सड़कों पर।

यूपी: फतेहपुर में गुरु गोविंद सिंह की जयंती से पहले निकाली जाने वाले नगर कीर्तन को लेकर अनुयायी निकले सड़कों पर।


फतेहपुर। नौ जनवरी को पड़ रही सिखों के दसवें गुरु गोविद सिंह की जयंती को धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। जयंती से पहले निकाली जाने वाले नगर कीर्तन को लेकर गुरुवार की सुबह पहर सर्दी के बावजूद अनुयायी सड़कों पर निकले। गुरु महिमा का गुणगान करते धर्म के प्रति आस्था दिखाई। इसके साथ ही गुरुद्वारा भी सजाया गया है।

वहीं गुरु गोविद सिंह का 356वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधान पपिन्दर सिंह सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व जयंती तैयारी सात दिन पहले से आरंभ हो जाती हैं। इन दिनों प्रभात फेरी निकाली जा रही है। पांच जनवरी से चार दिनों का अखंड पाठ रखा गया जिसकी समाप्ति नौ जनवरी को 11 बजे होगी। 

वहीं इसके बाद अटूट लंगर की सेवा की जाएगी। प्रभात फेरी में प्रधान के अलावा सतपाल उर्फ सेठी सरदार , वरिदर सिंह, गुरमीत सिंह, सोनी, मन्नी, जतिदर पाल सिंह, ग्रेटी,अर्शित, तरन, मुन्ना गुप्ता, राजन गुप्ता, कुर्सी गुप्ता तथा महिलाओ में हरविदर कौर, मंजीत कौर, हरजीत कौर, गुरप्रीत कौर, हरमीत कौर, प्रभजीत कौर, खुशी, आशी आदि रहे ।