Headlines
Loading...
यूपी: नोएडा में डोर टू डोर ई वेस्ट कलेक्शन के लिए शहर में दौड़े चार विशेष वाहन।

यूपी: नोएडा में डोर टू डोर ई वेस्ट कलेक्शन के लिए शहर में दौड़े चार विशेष वाहन।


नोएडा। आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थागत, औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण काफी ई-वेस्ट निकलता है। दो साल पहले देशवाल ट्रेडिग कंपनी के साथ ई-वेस्ट कलेक्शन के लिए प्राधिकरण ने अनुबंध किया था। ई-वेस्ट कलेक्शन के लिए 21 सार्वजनिक स्थानों पर ई-बिस लगाए गए थे लेकिन इनमें वेस्ट प्राप्त नहीं हुआ। 

वहीं इस वजह से कंपनी से अनुबंध निरस्त कर दिया गया। सोमवार को डोर टू डोर ई-वेस्ट कलेक्शन की योजना के तहत नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने चार विशेष वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वहीं प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि दिसंबर 2021 में ई-वेस्ट कलेक्शन के लिए एक बार फिर से प्रयास शुरू कर दो एजेंसी ग्रीन एनेबल्ड आइटी साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एवं आरएलजी सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का चयन किया। प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दरों पर ई-वेस्ट सामान का भुगतान करते हुए संबंधित सामान को ले रहे हैं। 

वहीं अब तक करीब सात सौ किलो ई-वेस्ट एकत्र किया जा चुका है। सोमवार को विशेष वाहन के रूप में शुरू की गई वैन में ई-वेस्ट का वजन करने के लिए इलेक्ट्रानिक बेलेंस, फायर सेफ्टी किट एवं विशेष प्रकार का आयल आ‌र्ब्जवर फ्लोर लगाया गया है जो ई-वेस्ट में इकठ्ठा किए गए कंप्रेशर से निकलने वाले आयल को मौके पर सोख लेगा तथा कोई भी आयल सड़क पर नहीं आएगा। 

वहीं उन्होंने बताया कि एकत्रित किए गए ई-वेस्ट को ग्रेटर नोएडा, हरियाणा के फरीदाबाद व सोनीपत में विभिन्न सीपीसीबी अप्रूव्ड रिसाइकलर्स को उपलब्ध कराते हैं। जो सीपीसीबी मानकों व ई-वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के अनुरूप रिसाइकिल कर प्लास्टिक, हैवी मेटल्स प्राप्त करते हैं तथा उसको विभिन्न उपयोग के लिए निर्माताओं को बेचते हैं। ऐसे में ई-वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जा रहा है। 

वहीं इस दौरान ई-वेस्ट से भारत के मानचित्र के माडल को भी लांच किया गया, जिसके बाद लोगों को ई-वेस्ट के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीन कुमार मिश्र, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग उपमहाप्रबंधक एससी मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।