Headlines
Loading...
यूपी: आजमगढ़ में भी कोरोना के केस बढ़ते हुए आए नज़र, सीएमओ ने कहा कि ज़िले में महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी।  .

यूपी: आजमगढ़ में भी कोरोना के केस बढ़ते हुए आए नज़र, सीएमओ ने कहा कि ज़िले में महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी। .


आजमगढ़। धीरे- धीरे ही सही लेकिन जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अब जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर दहाई की ओर होने जा रहे हैं। हालांकि, संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने की वजह से प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही वैक्‍सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। 

वहीं दूसरी तरफ़ आजमगढ़ जनपद वासी अलर्ट जाएं। क्याेंकि ओमिक्रोन की आहट के पहले एक बार फिर जिले में वैश्विक महामारी कोरोना की दस्तक हो चुकी है। पिछले चार दिनों में मिले तीन कोरोना संक्रमित मरीजों ने चेतावनी दे दी है। रविवार का दिन राहत भरा रहा तो सोमवार को दो और मरीज कोराेना संक्रित मिले हैं। इस प्रकार जिले में संक्रमित मरीजों की संंख्या पांच हो गई है।

वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि सोमवार को 3952 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। जिसमें दो नए केस मिले हैं। इसमें एक निजामाबाद क्षेत्र का 64 वर्षीय व्यक्ति और दूसरी 51 वर्षीय महिला सरायमीर कस्बा की निवासी है। दोनाें की जांच रिपोर्ट केजीएमसी लखनऊ भेज दी गई है। वैश्विक महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क है। 

वहीं जरूरी सहित कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 17,911 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 17,678 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि तीन सक्रिय केस है और 228 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 12,58,053 सैंपल में 12,57,499 की रिपोर्ट में 12,02,876 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 554 रिपोर्ट का अब भी इंतजार है।

वहीं दूसरी तरफ़ मंडलीय जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलसिंगार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंनतपुरा,अहरौला, अतरौलिया, अजमतगढ़, बिलरियागंज, हरैया, जहानागंज, कोयलसा, लालगंज, महराजगंज, मार्टीनगंज, मेंहनगर, मिर्जापुर, मुबारकपुर, मुहम्मदपुर, पवई, पल्हनी, फूलपुर, रानी की सराय, सठियांव, तहबरपुर, तरवां, निजामाबाद, राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर, सीएचसी सरायमीर, ठेकमा। इसके अलावा चार इंटर कालेज में कैंप लगाकर वैक्सीनेश किया गया। आगे मेंहनाजपुर और बरदह में भी वैक्सीनेशन करवाने की संभावना चल रही है।